100 के 1000 के फेर में अंगूठी छीन ले गए टप्पेबाज

टप्पेबाजी की घटनाएं शहर में थमने का नाम नहीं ले रही हैं। लालच देकर ठगने का यह सिलसिला कभी कहीं तो कहीं आए दिन हो रहा है। आज तो टप्पेबाजों ने हद ही कर दी । शास्त्रीपुरम निवासी एक व्यक्ति को बातों में लगाकर मुंह दबोच कर उसकी अंगूठी उतार कर फरार हो गए।

Sep 21, 2024 - 14:04
 0
100 के 1000 के फेर में अंगूठी छीन ले गए टप्पेबाज

आगरा। टप्पेबाजी की घटनाएं शहर में थमने का नाम नहीं ले रही हैं। कभी किसी इलाके तो कभी कहीं टप्पेबाज वारदात को अंजाम देकर भाग जाते हैं। 


हालिया घटना थाना सिकंदरा के अंतर्गत शास्त्रीपुरम की है। निखिल उद्यान निवासी मुनेंद्र श्रोत्रिय आज सुबह लगभग सवा सात बजे दूध लेकर अपने घर लौट रहे थे।  गणपति अपार्टमेंट के सामने पहुंचे थे कि तभी काली बाइक पर सवार एक युवक ने उन्हें रोका और सक्सेना एजेंसी का पता पूछने लगा।

 मुने्ंद्र ने उससे पूछा कि किस चीज की एजेंसी है तभी एक अन्य युवक वहां आ गया तथा वह भी मोटरसाइकिल सवार से पूछताछ करने लगा।

मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति ने बैग से कूपन निकाले और उस युवक को 100 के हजार रुपये दे दिए। युवक ने मुनेंद्र से भी दाव लगाने को कहा तथा उनके 100 के दांव के बदले 1000 रुपये दे दिए।

 तभी कहीं से एक तीसरा व्यक्ति पीछे से आया और उसने मुनेंद्र का मुंह दबा लिया। तीनों ने उन्हें दबोच कर उनके हाथ में पहनी आठ ग्राम सोने की अंगूठी उतार ली और मोटरसाइकिल पर बैठकर भाग गए।

 वह सड़क पर खड़े चिल्लाते रहे और युवक ओझल हो गए। 7. 25 बजे घटना की सूचना उन्होंने 112 नंबर पर दी। मौके पर पहुंची पीआरवी की टीम को उन्होंने घटना से अवगत कराया। श्री श्रोत्रिय ने थानाध्यक्ष सिकंदरा को तहरीर देकर उन युवकों को गिरफ्तार कर उनकी अंगूठी वापस दिलाने की गुहार लगाई है।