aurguru news:एत्मादुद्दौला में नाबालिग से गैंगरेप

आगरा। थाना एत्मादुद्दौला की बघेल बगीची में नाबालिग से गैंगरेप की घटना हुई। परिजनों ने तीन युवकों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि लड़की को जबरन शराब पिलाई गई और उसके बाद तीनों ने गलत काम किया।

Aug 26, 2024 - 20:16
 0
aurguru news:एत्मादुद्दौला में नाबालिग से गैंगरेप

थाना एत्मादुद्दौला में दी गई तहरीर के अनुसार लड़की 25 अगस्त की रात करीब 8 बजे जनरल स्टोर से नमकीन लेने गई थी। तभी इसी क्षेत्र के रहने वाले पीयूष बघेल, दिनेश, और आलोक बेटी को बातों में उलझा कर ऑटो में बैठाकर ले गए। सुनसान जगह पर ले जाकर बेटी को जबरदस्ती शराब पिलाई। तीनों ने बेटी के साथ दुष्कर्म किया। फिर बेटी को मोती महल के पास छोड़ दिया। घर आकर बेटी पूरी घटना बताई। मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी फरार हो गये हैं। पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ म़ुकदमा दर्ज कर लिया है। उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है। 

SP_Singh AURGURU Editor