बुरी नीयत : 11वीं की छात्रा से अकेले में गंदी बात करना चाहता था स्कूल मैनेजर, बोला स्कूल से पहले या बाद में आओ

आगरा। थाना पिढौरा के एक गांव के प्राइवेट स्कूल में मैनेजर ने 11वीं की एक छात्रा के साथ अपने ऑफिस में बुलाकर अश्लील हरकत की। इस मामले में थाना पिढ़ौरा में तहरीर दे दी गई है।

Oct 1, 2024 - 16:52
Oct 1, 2024 - 17:20
 0
बुरी नीयत : 11वीं की छात्रा से अकेले में गंदी बात करना चाहता था स्कूल मैनेजर, बोला स्कूल से पहले या बाद में आओ

केडी स्कूल के प्रबंधक पर 11वीं की छात्रा ने यह आरोप लगाया है कि वह अपना कोई विषय बदलवाने के लिए मैनेजर के पास गई थी। मैनेजर ने उसे लंच टाइम में आने को कहा। वह फिर से ऑफिस में पहुंची तो वहां प्रबंधक ने उसके साथ गंदी बातें  करना शुरू कर दिया और कहा कि मैंने तुझे दसवीं कक्षा में पास कराया है अब तू मेरा काम कर दे। 

15 साल की इस नाबालिग बालिका के पिता द्वारा दी गई तहरीर में कहा गया है कि स्कूल प्रबंधक की हरकत से उनकी बेटी डरी सहमी  हुई घर पहुंची। उसने खाना नहीं खाया तो उससे कारण पूछा गया तो उसने बताया कि स्कूल का मैनेजर उसके साथ गलत काम करने के लिए दबाव बना रहा है। कभी कहता है कि सुबह 6:00 बजे स्कूल आ जाओ और सुबह ना आ सको तो स्कूल की छुट्टी के बाद मुझसे अकेले आकर मिलो। 

तहरीर में यह भी आरोप लगाया है कि स्कूल मैनेजर ने लड़की को धमकी दी कि अगर इस बारे में किसी को कुछ बताया तो वह उसके परिवार वालों की किसी मुकदमे में फंसवा देगा।

थाना पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है।