मिथिलानगरी में राजा दशरथ संग सियाराम की खूब हुई न्योतनी

सियारम संग तीनों भाइयों के विवाह के बाद आज पूरे दिन ससुरालीजनों (अयोध्यावासियों) की खूब न्योतनी हुई।

Oct 1, 2024 - 18:41
 0
मिथिलानगरी में राजा दशरथ संग सियाराम की खूब हुई न्योतनी

आगरा। सियारम संग तीनों भाइयों  के विवाह के बाद आज पूरे दिन ससुरालीजनों (अयोध्यावासियों) की खूब न्योतनी हुई। राजा दशरथ व रानी कौशल्या (संतोष शर्मा व ललिता शर्मा) संग चारों भाईयों (श्रीराम-जनक नन्दनी जानकी, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न) संग मिथिलावासियों ने अयोध्यावासियों को आमंत्रित कर स्वागत सम्मान किया। 


सर्वप्रथन राजा दशरथ व रानी कौशल्या का हाथ पकड़ चारों भाई व सीता जी श्रीजनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के संजय अग्रवाल के निवास पर न्योतनी में पहुंचे। इसके उपरान्त समिति के अध्यक्ष गौरव अग्रवाल के निवास पर बैंडबाजों संग सभी बारातियों का भव्य स्वागत किया गया। गौरव अग्रवाल के सभी परिवारीजनों संग पुष्माला पहनाकर व आरती कर सभी स्वरूपों का स्वागत किया। पुष्प वर्ष कर मंच तक ले जाया गया।

 राजा दशरथ अपने पुत्र राम व लक्ष्मण का हाथ पकड़कर मंच पर साथ लेकर गए। राजा जनक (प्रमोद वर्मा) भी इस अवसर पर मौजूद थे। भगराम राम के आते ही हर कोई उनके दर्शन व चरण स्पर्श करने को लालायित दिखा। घर आए जमाई को खूब उपहार भी मिले। 

घर पहुँचे प्रभु राम के साथ किसी ने सेल्फी ली तो किसी ने आशीर्वाद  लेकर जनकपुरी महोत्सव की स्मृतियों को अपने हृदय में संजोने का प्रयास किया। 

इसके उपरान्त विजय अग्रवाल के यहां न्योतनी में सभी स्वरूप पहुंचे। जहां उनकी खूब आवभगत की गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से पलक अग्रवाल, श्रीजनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के राहुल चतुर्वेदी, हेमन्त भोजवानी , अनुराग उपाध्याय, राजीव शर्मा, मुनेन्द्र जादौन आदि उपस्थित थे।

संस्कार भारती और श्री अग्रवाल संघ प्रताप नगर-जयपुर हाउस के संरक्षक समाजसेवी अमित जैन एडवोकेट के आवास पर प्रभु राम और माता जानकी सहित सभी स्वरूपों के दर्शन कर क्षेत्रवासी भक्त निहाल हो गए। 
        
इस अवसर पर अर्चना जैन, मनीष जैन, बबीता जैन, संदीप जैन, नेहा जैन, खुशी, अंशुमन, अनंत, मनोज अग्रवाल, चंचल अग्रवाल, नंद नंदन गर्ग, रामबाबू हरित, नीतेश अग्रवाल, गौरव बंसल, ओम स्वरूप गर्ग, अलौकिक उपाध्याय, पार्षद रेनू गुप्ता आदि भी उपस्थित थे। 

SP_Singh AURGURU Editor