लाख जतन के बाद भी नहीं मानी रूठी हुई प्रेमिका तो फंदे पर झूला, मैसेज में लिखा था कि मर जाओ

आगरा। प्रेमिका रूठ गई थी और प्रेमी उसे लगातार मना रहा था, लेकिन प्रेमिका की नाराजगी थी कि दूर ही नहीं हो रही थी। इसके बाद प्रेमी ने कीटनाशक पीते हुए एक वीडियो बनाया और प्रेमिका को भेजा। इस पर भी कठोर दिल प्रेमिका नहीं पिघली और उसने लिख दिया कि मर जाओ। प्रेमिका की बात यही बात प्रेमी शायद बर्दाश्त नहीं कर पाया और उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।

Sep 29, 2024 - 22:32
 0
लाख जतन के बाद भी नहीं मानी रूठी हुई प्रेमिका तो फंदे पर झूला, मैसेज में लिखा था कि मर जाओ

यह हृदय विदायक घटना ट्रांस यमुना कॉलोनी फेस 2 में हुई। यहां के एक शादीशुदा युवक रवि का प्रेम प्रसंग अपने ही घर के सामने रहने वाली एक शादीशुदा महिला से चल रहा था। किसी बात को लेकर प्रेमिका युवक से नाराज हो गई। प्रेमी उसकी नाराजगी दूर करने के लिए तरह-तरह के जतन कर रहा था। व्हाट्सएप, फेसबुक मैसेंजर समेत कई माध्यमों से उसने प्रेमिका की नाराजगी दूर करने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मानी। 

इसके बाद प्रेमी ने कीटनाशक पीते हुए अपना एक वीडियो बनाया और उसे प्रेमिका के पास भेजा। युवक ने सोचा होगा कि शायद इससे उसकी प्रेमिका डर जाएगी और अपनी नाराजगी दूर कर लेगी, लेकिन प्रेमिका की नाराजगी इस कदर थी कि उसने वीडियो के जवाब में लिख दिया कि मर जाओ। 

इसके बाद प्रेमी ने अपने ही घर में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। प्रेमिका की चाहत में युवक दुनिया से चला गया लेकिन अब उसकी विधवा पत्नी का अब रो-रो कर बुरा हाल है। युवक दो बच्चों का पिता था।

SP_Singh AURGURU Editor