तेरा प्यारा सजा है दरबार भवानी...

आगरा। ताजनगरी स्थित विभव ग्रांड हाइट पर भक्तों ने मैया की चौकी में जगराता कर मैया का गुणगान किया।

Oct 12, 2024 - 21:07
 0
तेरा प्यारा सजा है दरबार भवानी...
ताज नगरी स्थित विभव ग्रैंड हाइट में महानवमी पर माता की आराधना करते भक्तजन।

पंडित दुर्गेश द्वारा पूजा अर्चना कराकर मां शेरावाली की ज्योत समिति के मेंबरों द्वारा जलाई गई। मैया के झांकी स्वरूप ने सभी का मन मोह लिया। 
जेडी एण्ड पार्टी के आशु बेदी सिंगर द्वारा मैया के भजनों की एक के बाद एक प्रस्तुति की गई। 

प्यारा सजा है तेरा दरबार भवानी..., तूने मुझे बुलाया शेरावालीए सुमित कई भजनों और माता की भेंटों पर भक्त झूमते रहे। हलवे और चने का भोग लगाकर मैया की भव्य आरती हुई। सनी खन्ना ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।  मुख्य रूप से अंजू सेठी, पल्लवी, सोनिया, नमीता, कमलप्रीत, शालू, श्याम भोजवानी,  त्रिलोचन सिंह, अमृतपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

पंचवटी के राधा

कृष्ण मंदिर पर भजन संध्या, सजा फूल बंगला 

आगरा पार्श्वनाथ पंचवटी कालोनी ताजनगरी फेस  दो पर तीन दिवसीय दशहरे मेले के दूसरे दिन आज नवरात्रि के पावन त्यौहार पर कन्या पूजन, हवन, और पूजा अर्चना हुई। राधा कृष्ण मंदिर पर भव्य फूल बंगला सजा।  रोशनी और गुब्बारों की सजावट के साथ मंदिर प्रांगण पर भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें महिला सखियों ने झूमते नाचते हुए भजन गाए।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से महिला मंडल से सुमन चाहर,vचांदनी भोजवानी, सुमन शर्मा, स्वामी मेहंदीरता, गीता आहूजा कंचन चौधरी, उमा सिंह, मधु शर्मा, पूजा पाठक, सुनीला जैन, सुनीता सिंह, मंजू अग्रवाल, पूजा जैन, सुमन गोयल, रिचा गुप्ता, मंजू दता, जुली गुप्ता, उर्मिला शर्मा, सरिता सिंघवी, प्रियंका, प्रीति गुप्ता, लक्ष्मी दुबे, कल्पना रावत, मंजू शर्मा, पूनम, आशा सक्सैना, प्रभा पिपलानी, राजकुमारी लोहिया, नंदिनी, शिखा, शवेता,अंबिका, शैलजा  दुबे, रश्मि कपिल, प्रीति सिंघल आदि मौजूद रहीं।

SP_Singh AURGURU Editor