मुल्ला मुनीर की भारत को परमाणु धमकी, राजनाथ बोले-पूरा पाक ब्रह्मोस के निशाने पर
पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने भारत को परमाणु हमले की धमकी दी है, कहा कि जरा सी उकसाहट पर हद से ज्यादा जवाब देंगे। वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर को ट्रेलर बताते हुए कहा कि अब पाकिस्तान की हर इंच जमीन ब्रह्मोस मिसाइल की पहुंच में है।
इलामाबाद। पाकिस्तान के आर्मी चीफ फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने एक बार फिर से भारत को परमाणु हमले की गीदड़भभकी दी है। मुल्ला मुनीर ने कहा कि जरा सी भी उकसाहट पर हम बिना हिचकिचाहट के हद से ज्यादा जवाब देंगे। अगर हालात बिगड़ते हैं तो इसके भयानक नतीजे होंगे, जिसे पूरे क्षेत्र और उससे आगे तक भुगड़ने पड़ेंगे। वहीं भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सैन्य बलों की कार्रवाई को ट्रेलर बताते हुए कहा कि अब पाकिस्तान की एक-एक इंच जमीन ‘ब्रह्मोस’ मिसाइल की पहुंच में है।
एबटाबाद के पाकिस्तान मिलिट्री एकेडमी में कैडेटों को संबोधित करते हुए, मुनीर ने भारत से मुख्य मुद्दों को सुलझाने को कहा। उन्होंने कहा, "हम आपकी बातों से कभी डरेंगे नहीं और न ही दबाव में आएंगे। जरा सी भी उकसाहट पर हम बिना किसी हिचकिचाहट के, हद से ज्यादा जवाब देंगे। अगर हालात बिगड़ते हैं और इसके भयानक नतीजे पूरे क्षेत्र और उससे आगे तक भुगतने पड़ते हैं, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी भारत की होगी।"
पाकिस्तान के आर्मी चीफ मुल्ला मुनीर की यह यह दो महीने में दूसरी भारत को परमाणु धमकी है। अगस्त में, फ्लोरिडा के टैम्पा में पाकिस्तानी समुदाय को संबोधित करते हुए, मुनीर ने कहा था, "हम एक परमाणु राष्ट्र हैं। अगर हमें लगता है कि हम डूब रहे हैं, तो हम दुनिया का आधा हिस्सा अपने साथ ले जाएंगे।"
वहीं शनिवार को ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सैन्य बलों की कार्रवाई को ट्रेलर बताते हुए कहा कि अब पाकिस्तान की एक-एक इंच जमीन ‘ब्रह्मोस’ मिसाइल की पहुंच में है। यह बात उन्होंने लखनऊ स्थित ‘ब्रह्मोस एयरोस्पेस’ इकाई में निर्मित ‘ब्रह्मोस’ मिसाइल की पहली खेप के अनावरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर रक्षा मंत्री ने कहा, ऑपरेशन सिंदूर ने यह सिद्ध कर दिया है कि अब जीत हमारे लिए कोई छोटा-मोटा इंसीडेंट नहीं रहा, बल्कि यह हमारी आदत बन चुकी है। अब हमें इस आदत को बनाए रखने के साथ-साथ इसे और भी मजबूत करने का संकल्प लेना होगा। सिंह ने कहा कि देश के किसी भी हिस्से में जब ‘ब्रह्मोस’ का नाम लिया जाता है तो लोगों को इसकी तकनीकी विशेषताएं भले न पता हों, लेकिन बच्चों से लेकर बुजुर्गों और महिलाओं तक के मन में मिसाइल की छवि के साथ-साथ विश्वसनीयता स्वाभाविक रूप से आ जाती है।
उन्होंने कहा, अब सबको भरोसा है कि हमारे विरोधी ‘ब्रह्मोस’ से नहीं बच पाएंगे। जहां तक पाकिस्तान की बात है, उसकी एक-एक इंच जमीन अब ब्रह्मोस की पहुंच में है। रक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘ऑपरेशन सिंदूर में जो कुछ हुआ, वह सिर्फ एक ‘ट्रेलर’ (नमूना) था। लेकिन उसने ही पाकिस्तान को यह एहसास दिला दिया कि अगर भारत पाकिस्तान को जन्म दे सकता है, तो समय आने पर वह उसे मिटा भी सकता है।




