आगरा कॉलेज में एम.ए./एम.एससी. पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रारंभ, 25 जुलाई तक पूरी करनी होगी प्रक्रिया

आगरा। आगरा कॉलेज में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए परास्नातक पाठ्यक्रमों (एम.ए./एम.एससी.) में प्रवेश प्रक्रिया आरंभ हो गई है। यह प्रक्रिया 25 जुलाई 2025 तक पूरी की जानी है। कॉलेज प्रशासन ने विभागाध्यक्षों व पाठ्यक्रम प्रभारियों को समयबद्ध रूप से कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं।

Jul 18, 2025 - 17:22
 0
आगरा कॉलेज में एम.ए./एम.एससी. पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रारंभ, 25 जुलाई तक पूरी करनी होगी प्रक्रिया

प्राचार्य प्रो. सीके गौतम ने बताया कि छात्र-छात्राओं को संबंधित विभाग में जाकर मेरिट सूची देखनी होगी और निर्धारित समयसीमा में प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी। उन्होंने कहा कि सभी आवश्यक सूचनाएं विभागीय नोटिस बोर्ड पर उपलब्ध कराई जा रही हैं।

कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ. गौरव कौशिक के अनुसार प्रवेश से संबंधित प्रक्रिया की जानकारी के लिए अभ्यर्थी अपने विभाग प्रभारी से संपर्क कर शेष औपचारिकताएं पूर्ण कर सकते हैं।

SP_Singh AURGURU Editor