टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में आगरा पुलिस वॊरियर्स और डीएम इलेवन सेमीफाइनल में

आगरा। सी न्यूज के केआरएस टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे चरण में शनिवार को दो मैच खेले गए। इसके बाद आगरा पुलिस वॉरियर्स और डीएम इलेवन ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है। आगरा पुलिस वॉरियर्स ने सीएमओ इलेवन को पांच विकेट से हराया, जबकि डीएम इलेवन ने एडीए इलेवन को 21 रन से मात दी।

Feb 15, 2025 - 20:44
 0
टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में आगरा पुलिस वॊरियर्स और डीएम इलेवन सेमीफाइनल में
पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में शनिवार को खेले गए सी न्यूज के टी-20 क्रिकेट मैचों की एक झलक।

 

आगरा पुलिस वॉरियर्स और सीएमओ इलेवन के बीच खेले गए मैच में आगरा पुलिस वॉरियर्स के कप्तान अली अब्बास ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। सीएमओ इलेवन ने पहले पावरप्ले में अच्छी शुरुआत की, लेकिन आगरा पुलिस वॉरियर्स के गेंदबाजों ने उन्हें खुलकर नहीं खेलने दिया।
सीएमओ इलेवन के बल्लेबाज गौरव ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, जिसमें उन्होंने 38 गेंदों में 51 रन बनाए। उनकी पारी में 8 चौके शामिल थे। सीएमओ इलेवन के दूसरे सर्वाधिक स्कोर अतिरिक्त के रूप में 26 रन रहे। जयवीर सिंह चौहान ने दो चौकों की मदद से 16 गेंद में 18 रन की पारी खेली, जबकि अभिषेक, अमित और अंशुल ने 11-11 रन की पारी खेली। सीएमओ इलेवन के कप्तान अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नीरज कुमार तीन रन के स्कोर पर आउट हो गए।
सीएमओ इलेवन ने 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए। आगरा पुलिस वॉरियर्स की ओर से आईपीएस एडीशनल पुलिस कमिश्नर संजीव त्यागी ने चार ओवर में 26 रन देकर एक विकेट लेकर बेहद किफायती गेंदबाजी की। सतेंद्र और योगेश मलान ने तीन-तीन विकेट लेकर सीएमओ इलेवन को खुलकर नहीं खेलने दिया।
आगरा पुलिस वॉरियर्स जवाब में 149 रन का टार्गेट लेकर उतरी। टीम की ओपनिंग साझेदारी 48 रन की रही। आगरा पुलिस वॉरियर्स के बल्लेबाज योगेश मलान ने 42 गेंद में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 47 रन बनाए। मोहित प्रजापति ने छह चौकों की मदद से 35 रन बनाए, जबकि कप्तान अली अब्बास ने दो चौकों की मदद से 17 रन बनाए। आगरा पुलिस वॉरियर्स ने 19.1 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाकर मैच जीत लिया।
इस जीत के साथ आगरा पुलिस वॉरियर्स ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है। डीएम इलेवन ने भी एडीए इलेवन को 21 रन से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई है।
दूसरे मैच में डीएम इलेवन ने एडीए इलेवन को हराया
दूसरा मैंच डीएम इलेवन और एडीए इलेवन के बीच खेले गए मैच में डीएम इलेवन ने एडीए इलेवन को 21 रन से हराया। डीएम इलेवन के कप्तान एडीएम प्रोटोकॉल प्रशांत तिवारी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया।

डीएम इलेवन के सलामी बल्लेबाज अधीर बघेल और अनुज ने टीम को शानदार शुरुआत दी। उन्होंने 4.3 ओवरों में 52 रन की साझेदारी की। डीएम इलेवन के मध्यमक्रम के बल्लेबाज पवन परिहार ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों में टूर्नामेंट का सबसे तेज अर्धशतक लगाया। उन्होंने आठ चौके और एक छक्का लगाया।

डीएम इलेवन ने 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए। एडीए इलेवन की टीम के ओपनर बल्लेबाज राहिल और रीतेश ने टीम को शानदार शुरुआत दी। उन्होंने पहले विकेट की साझेदारी में 59 रन बनाए। राहिल ने 42 गेंद में पांच चौके और एक छक्का लगाते हुए 56 रन बनाए। एडीए इलेवन की टीम डीएम इलेवन की कसी गेंदबाजी और चुस्त फील्डिंग की वजह से चार विकेट के नुकसान पर 174 रन ही बना सकी और 21 रनों से मुकाबला हार गयी।

डीएम इलेवन की ओर से प्रीतेश राजपूत ने दो ओवरों में 12 रन देकर दो विकेट लेकर एडीए इलेवन पर अंकुश लगाया। तरुन चाहर ने चार ओवरों में 27 रन देकर एक विकेट लिया। बल्लेबाजी में शानदार अर्धशतक लगाने वाले पवन परिहार ने तीन ओवरों में 27 रन देकर एक विकेट लिया और वे मैन ऑफ द मैच चुने गए।