रात के अंधेरे में आश्रम के गेट पर छोड़ी मासूम बच्ची, पुलिस ने संरक्षण में लिया
आगरा। थाना रकाबगंज क्षेत्र स्थित प्रेम धन आश्रम के गेट पर कोई व्यक्ति दो साल की मासूम बच्ची को रात के अंधेरे में छोड़ गया।

देखने में बच्ची एब्नॉर्मल लग रही है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्ची को अपने संरक्षण में ले लिया।
पुलिस को बच्ची के साथ एक वॉकर और कुछ कपड़े भी मिले हैं। गेट के बाहर बच्ची को देखकर आश्रम के गार्ड और वहां की सिस्टर्स ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस के संरक्षण में आई बच्ची महिला पुलिसकर्मियों के साथ सहज दिखी और उनके साथ खेलती भी नजर आई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।
पुलिस बच्ची को छोड़कर जाने वाली तलाश में जुटी है। ताकि यह स्पष्ट हो सके की बच्ची को उसके माता-पिता ने किस मजबूरी में त्याग दिया। फिलहाल बच्ची पुलिस की देखरेख में है।