अपने-अपने रामः डॊ. कुमार विश्वास 18 व 19 को आगरा में सुनाएंगे राम कथा के विविध प्रसंग  

आगरा। अपनी सरस शैली से राम कथा को घर-घर में पहुंचाने वाले राम कथा मर्मज्ञ डॊ. कुमार विश्वास आगामी 18 और 19 जनवरी को आगरा में ‘अपने अपने राम’ में राम कथा के विविध प्रसंगों का श्रवण कराएंगे। यह आयोजन श्री राम सेवा मिशन के अंतर्गत बीएन परिवार करा रहा है। अपने अपने राम में राम कथा दोनों दिन सायं चार बजे से प्रारंभ होगी।

Jan 15, 2025 - 18:29
Jan 15, 2025 - 18:31
 0
अपने-अपने रामः डॊ. कुमार विश्वास 18 व 19 को आगरा में सुनाएंगे राम कथा के विविध प्रसंग   

दो दिन का यह आयोजन फतेहाबाद रोड पर ताज नगरी फेज दो में स्थित जेपी वेडिंग स्क्वायर (होटल डबल ट्री हिल्टन के पास) में होगा। अपने अपने राम कार्यक्रम में प्रवेश क्यूआर कोड को स्कैन करने के बाद हो सकेगा। आयोजन के लिए भेजे जा रहे आमंत्रण पत्र पर ही दो क्यूआर कोड दिए जा रहे हैं, जिनसे दो अतिथियों को प्रवेश मिल सकेगा। 

बीएन परिवार के अजय अग्रवाल ने बताया कि चूंकि यह धार्मिक आयोजन है, इसलिए शुचिता बनाए रखने के लिए पान मसाला, गुटखा और धूम्रपान के सेवन पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। ये सामग्री कथा स्थल पर ले जाना भी वर्जित है। यही नहीं, पंडाल में प्रवेश करने से पहले ही मोबाइल को साइलेंट मोड में करना पड़ेगा।

SP_Singh AURGURU Editor