एसएन में एक किलो की थायरॉयड का ऑपरेशन कर मरीज को दिलाई राहत

आगरा। एसएन मेडिकल कालेज के ईएनटी विभाग के चिकित्सकों ने एक मरीज के एक किलो थायराड का आपरेशन कर सांस लेने की समस्या से निजात दिलाई।

Mar 10, 2025 - 14:43
 0
एसएन में एक किलो की थायरॉयड का ऑपरेशन कर मरीज को दिलाई राहत

एसएन के ईएनटी विभाग के डॉक्टर्स ने की सर्जरी 

एसएन के ईएनटी विभाग में सांस लेने की समस्या लेकर आई थी। विभाग के डॉ अखिल प्रताप ने बताया कि बढ़े हुए थायरॉइड ग्लैंड की वजह से सांस नली पर दवाब पड़ने की वजह से मरीज को सांस लेने में परेशानी हो रही थी। 

डा अखिल प्रताप सिंह व उनकी टीम ने एक किलो के थायरॉयड का आपरेशन कर मरीज़ को राहत दी। मरीज की छुट्टी कर दी गई और मरीज आराम से सांस ले पा रही है। मरीज के परिजन खुश हैं।

ईएनटी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि इस प्रकार के ऑपरेशन विभाग में होते रहते हैं। सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में किए जा रहे ऑपरेशंस से आगरा व आस पास के मरीज लाभान्वित हो रहे हैं ।