भारत विकास परिषद संस्कार शाखा करायेगी आठ कन्याओं का विवाह

आगरा। भारत विकास परिषद की संस्कार शाखा आगामी एक मार्च को आठ सर्वजातीय निर्धन कन्याओं का विवाह कराएगी। संस्कार शाखा की एक बैठक में कार्यक्रम के आमंत्रण पत्र का विमोचन किया गया।

Feb 26, 2025 - 20:53
 0
भारत विकास परिषद संस्कार शाखा करायेगी आठ कन्याओं का विवाह
भारत विकास परिषद संस्कार शाखा के पदाधिकारी सामूहिक विवाह समारोह के आमंत्रण पत्र का विमोचन करते हुए।

यह तय किया गया कि एक मार्च को यह सामूहिक विवाह समारोह अष्टभुजा मंदिर, प्रताप नगर पर कराया जाएगा। 28 फरवरी को कन्याओं के मेहंदी लगाई जाएगी और महिला संगीत का आयोजन होगा। 

बैठक में संरक्षक केशवदत्त गुप्ता ने बताया कि संस्कार शाखा विगत 23 वर्षों से लगातार सामूहिक विवाह कराती आ रही है। उसी परंपरा को इस वर्ष भी कायम रखा जाएगा। अध्यक्ष मनोज अग्रवाल पोली भाई ने बताया वैवाहिक कार्यक्रम में कन्याओं को घरेलू सामग्री उपहार स्वरूप प्रदान की जाएगी। 

बैठक में संरक्षक उमेश बंसल प्रांतीय अध्यक्ष, जितेंद्र बंसल- संयोजक, ऋषि अग्रवाल के के अग्रवाल सह-संयोजक, प्रशांत अग्रवाल प्रदीप मित्तल जगदीश बंसल नीरू गुप्ता जतिन अग्रवाल अभिषेक अग्रवाल रश्मि अग्रवाल उपस्थित रहे।