भाविप सुरभि ने सात बेटियों के हाथ पीले कर ससुराल विदा किया
आगरा। भारत विकास परिषद की सुरभि शाखा द्वारा मंगलवार को आयोजित किए गए सामूहिक विवाह के अंतर्गत सात निर्धन कन्याओं के हाथ पीले किये गए।

− बैंडबाजों के साथ पहुंची सात दूल्हों की बरात, कन्यादान में सभी गृहस्थी का सामान दिया गया
मंगलवार को जयपुर हाउस स्थित श्रीराम पार्क में सात घोड़ियों पर सवार दूल्हे अपनी− अपनी दुल्हनों को ब्याहने के लिए बैंडबाजों के साथ पहुंचे। एक साथ निकली सात दूल्हों की बरात को लोग भी कौतूहल से देख रहे थे।
सुरभि शाखा की अध्यक्ष निधि बंसल ने बताया कि शाखा पिछले गई वर्षों से सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन करती आ रही है। सर्वसमाज की कन्याओं का विवाह वैदिक रीति रिवाज के अनुसार कराया गया है। आगामी वर्ष में ये संख्या दोगुनी करने का संकल्प इस बार लिया गया है।
सामूहिक विवाह समारोह की मुख्य अतिथि मधु बघेल, प्रीति उपाध्याय और निर्मला दीक्षित ने नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। सभी सात जोड़ों को कन्यादान के रूप में गृहस्थी का सभी सामान, फ्रिज वाशिंग मशीन कलर बेड बर्तन एवं आभूषण समान रूप से दिए गए। अलग-अलग बनाए गए मंडपों में वैदिक आचार्य ने रीति रिवाज के साथ मंत्र उच्चारण के बीच विवाह संपन्न कराया। भव्य कार्यक्रम को देखकर नव दंपतियों के चेहरे खिल उठे।
आयोजन की व्यवस्थाएं प्रीति उपाध्याय, निधि बंसल, वंदना अग्रवाल, नीलिमा अग्रवाल, निधि अग्रवाल, ममता जैन, रानी खंडेलवाल, अंजना अग्रवाल, नीलिमा शर्मा, निहारिका अग्रवाल, अंजलि अग्रवाल आदि ने संभालीं।