भाजपा नेता ने कहा- कार डीलर के आरोप निराधार, पूरे पैसे दे चुके
आगरा। भाजपा नेता जीडी चाहर ने कार डीलर द्वारा लगाए गए धोखाधड़ी के आरोप को नकारते हुए कहा है कि उन्होंने डीलर के एकाउंट विभाग के कर्मचारी को पूरे पैसे दे दिए हैं। जिसकी पुष्टि वह पूर्व में वहाँ के प्रबंधक को करा चुके हैं। वह फिर से मालिकानों के सामने उस कर्मचारी से पुष्टि कराने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में मेरा नाम छवि को ख़राब करने के उद्देश्य से घसीटा गया है।

भाजपा नेता चाहर का कहना है कि उन्होंने गाड़ी ख़रीद के समय शेष डेढ़ लाख रुपये का चेक दिया था। डीलर ने जिस कर्मचारी का अपनी रिपोर्ट में जिक्र किया है, उसने चेक की राशि हमसे प्राप्त कर ली है। उसने ही कम्पनी के साथ धोखाधड़ी की है।
उन्होंने कहा कि हमारी गलती यह है कि हमने अति विश्वास में उससे चेक वापस नहीं लिया था। हमारा कोई लेना-देना नहीं है। डीलर ने पूर्व में भी उनके खिलाफ दुष्प्रचार का प्रयास किया था।
विगत दिवस इस खबर के बारे में भाजपा नेता से संपर्क न हो पाने की वजह से उनका पक्ष नहीं जाना जा सका था।