खंदारी क्षेत्र में गंगाजल दिलाने की मांग को लेकर बसपा पार्षद जीएम से मिले
आगरा। खंदारी क्षेत्र में पेयजल समस्या को लेकर बसपा पार्षद दल ने जीएम जलकल से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा।

वार्ड 33 से बसपा पार्षद सुनील शर्मा का कहना है कि पिछले दो दशकों से खंदारी वार्ड के अधिकांश क्षेत्र जिसमें आईएसबीटी, ट्रांसपोर्ट नगर, सर्जेपुर, बापूनगर, खंदारी बस्ती, पुष्प विहार कॉलोनी, आजाद नगर, शास्त्री नगर, ओम नगर, दीप नगर आदि क्षेत्र पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं।
क्षेत्र में पानी की लाइन मौजूद नहीं है और जहां लाइन है भी, वह जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। जहां लाइन ठीक है, उनमें पानी नहीं आता है। पूरा क्षेत्र गंभीर जल संकट की समस्या से परेशान है।
खंदारी वार्ड 33 के पार्षद सुनील शर्मा ने बताया कि गर्मियां आ चुकी हैं। होली का त्यौहार भी आ चुका है और जलकल विभाग द्वारा अभी तक कोई भी प्लान इस क्षेत्र में पेयजल की सप्लाई करने के लिए नहीं बनाया गया है। इस बारे में खंदारी उनके द्वारा कई बार महापौर, नगर आयुक्त और जीएम जलकल को पत्र लिखकर सूचना दी जा चुकी है। लेकिन आज तक खंदारी क्षेत्र के लोगों को गंगाजल नहीं मिल पाया है।
क्षेत्र में गंगाजल की मांग को लेकर आज बहुजन समाज पार्टी पार्षद दल के साथ पार्षद सुनील शर्मा ने वाटर वर्क्स कार्यालय पर जीएम जलकल अरुणेंद्र राजपूत से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और जल्द से जल्द पूरे वार्ड में पेयजल की सप्लाई सुचारु करने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी यदि जल्दी ही क्षेत्र में गंगाजल नहीं आता है तो हम क्षेत्र की जनता को साथ में लेकर आंदोलन को बाध्य होंगे।
ज्ञापन देने वालो में यशपाल सिंह, सुनील शर्मा, सुहैल कुरेशी,सुरेश कुशवाहा, नवाब सिंह, मोहम्मद आसिफ, श्रीकांत,अरविंद मथुरिया, शेर सिंह, राजीव पटेल, राजेश भारती, रेखा भास्कर, शब्बीर अब्बास आदि पार्षद उपस्थित रहे।