श्रद्धालुओं से भरी बस खाई में गिरी, बाल-बाल बचे दर्जनों लोग
आगरा। महाकुम्भ मेला के कारण सड़कों पर वाहनों का प्रैशर इतना अधिक बढ़ गया है कि आए दिन कहीं न कहीं हादसा हो रहा है। बीते कल बाह-इटावा रोड पर चित्राहाट थाना क्षेत्र में कुंभ से लौटती कार को एक ट्रोला द्वारा रौंदे जाने से तीन लोगों की मौत हुई थी और तीन लोग घायल हुए थे। आज सुबह भी इनर रिंग रोड पर एक हादसा हुआ, जिसमें कुंभ से लौटती श्रद्धालुओं से भरी बस खाई में जा गिरी। इस हादसे में कई श्रद्धालु घायल हुए हैं।

इनर रिंग रोड के टोल प्लाजा के पास यह हादसा सुबह उस समय हुआ जब श्रद्धालुओं से भरी एक बस अचानक रोड के डिवाइडर को तोड़कर दूसरी ओर की खाई में चली गई। खैरियत यह रही कि बस पलटी नहीं। बस के खाई में जाने से उसमें सवार कई लोग घायल हो गए। बस में तीन दर्जन से ज्यादा श्रद्धालु सवार थे।
दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची एत्मादपुर पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे में बाल-बाल बचे बस में सवार श्रद्धालु भगवान को याद कर रहे थे। बस में सवार श्रद्धालुओं ने बताया कि वे मथुरा के हैं। बस से महाकुम्भ में स्नान करने के बाद अयोध्या और काशी में दर्शन कर मथुरा लौट रहे थे कि रास्ते में ये हादसा हो गया।