एमजी रोड पर हुई कार रेस, चौंके लोग
शहर में आज शाम एमजी रोड पर एक तेज गति से दौड़ती होंडा सिटी कार ने सड़क पर चलने वालों को चौंकने पर विवश कर दिया।

सदर से चली यह होंडा सिटी कार बहुत तेज रफ्तार से चौराहे की रेड लाइट को धता बताती हई तेज गति से हरीपर्वत चौराहे की ओर भाग रही थी। एक अन्य कार इस कार का तेज गति से पीछा कर रही थी किंतु पीछा करने वाली कार तेज गति से दौड़ती कार को पकड़ नहीं पा रही थी। जहां जहां से यह कार गुजरी, सड़क पर चल रहे वाहन चालक हैरान रह गए। सेंट जोंस चौराहे पर भागती इस कार ने हल्की टक्कर एक वाहन को मारी वहां से लोहामंडी की ओर तेज रफ्तार से मुड़ गई। पीछा करने वाली कार भी उसके पीछे लोहामंडी की ओर मुड़ गई। लोहामंडी रोड से आगे वाली कार राजामंडी स्टेशन के पिछले द्वार पर पहुंच कर रुक गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की कार के रुकते ही उसमें सवार युवक दौड़ते हुए राजामंडी स्टेशन में घुस गए। राजामंडी स्टेशन पर उस समय ताज एक्सप्रेस खड़ी थी। भागते हुए वे युवक ताज एक्सप्रेस में सवार हो गए। उनका पीछे करने वाली कार जबतक स्टेशन पहुंची, ताज एक्सप्रेस ने प्लेटफार्म छोड़ दिया। पीछा करने वाली कार में सवार लोग जब स्टेशन पर भागते हुए पहुंचे तो ताज एक्सप्रेस गति पकड़ चुकी थी। बाद में पता चला कि पीछा करने वाले लोग एनसीबी के सदस्य थे तथा सड़क पर तेज गति से दौड़ती कार में नशे के सौदागर सवार थे। उनको पकड़ने के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम सदर से उनका पीछा कर रही थी। उनकी कार को नारकोटिक्स टीम ने कब्जे में ले लिया है। संभावना है कि इस कार में गांजा तस्कर सवार थे।