बुलंदशहर में नहर में समाई कार, एक ही परिवार के चार का करुणांत
बुलंदशहर। जिले के गुलावठी थाना क्षेत्र में एक कार के नहर में गिरने से चार लोगों की मौत होने की खबर आ रही है। यह हादसा पितुबास नहर पर हुआ है। हादस में मृत चारों लोग अमरोहा के हैं और एक ही परिवार के बताए गए हैं।

नसीर का नगला (अमरोहा) निवासी नृपेंद्र एक मांगलिक कार्यक्रम के लिए सिकंदराबाद आए थे। आज सुबह वह अपने परिवार के साथ वापस लौट रहे थे। आल्टो कार में पत्नी कौशल, बेटा कन्हैया (15 वर्ष) और हर्ष (10 वर्ष) के अलावा 16 वर्षीया भतीजी वंशिका भी थी। तड़के पौने छह बजे जब इनकी कार गुलावठी क्षेत्र से गुजर रही थी। बराल रोड पर एक बालक को बचाने की कोशिश में नृपेंद्र कार पर नियंत्रण खो बैठे और यह कार नहर में समा गई।
आसपास मौजूद लोग दौड़कर नहर पर पहुंचे, लेकिन नहर में पानी बहुत गहरा होने के कारण किसी की नहर के अंदर उतरने की हिम्मत नहीं हुई। बाद में सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की सहायता से कार में फंसे लोगों को बाहर निकलवाया। नृपेंद्र के अलावा उनके पुत्र हर्ष और कन्हैया के अलावा भतीजी वंशिका की मौत हो चुकी थी जबकि नृपेंद्र की पत्नी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस हादसे की खबर मिलने के बाद नृपेंद्र के परिवार के लोग भी पहुंच गए थे। चार मौतें एक साथ होने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।