पूर्व छात्रों से करियर की राहः जीडी गोयंका स्कूल में एलुमनी करियर कनेक्ट की प्रेरणादायक शुरुआत
आगरा। जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल ने विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण की दिशा में एक नवाचार करते हुए एलुमनी करियर कनेक्ट नामक कार्यक्रम की शुरुआत की है। इस पहल के अंतर्गत विद्यालय के पूर्व छात्र, जो अब अपने-अपने क्षेत्रों में सफल प्रोफेशनल्स हैं, वर्तमान विद्यार्थियों से रूबरू होते हैं, अपने अनुभव साझा करते हैं और उन्हें करियर विकल्पों की बारीकियां समझाते हैं।

पूर्व छात्रों से सीधा संवाद, करियर की राह अब और भी स्पष्ट
इस श्रृंखला के पहले संवाद सत्र में विद्यालय के पूर्व छात्र पीयूष गोयल, जो वर्तमान में एक प्रतिष्ठित चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं, विशेष रूप से अपनी पत्नी के साथ स्कूल पहुंचे। उन्होंने कक्षा 9 से 12 के छात्रों को संबोधित किया और चार्टर्ड अकाउंटेंसी में करियर बनाने की दिशा में उपयोगी मार्गदर्शन दिया।
जहां से सीखा, वहीं लौटकर सिखाना सौभाग्य है- पीयूष
पूर्व छात्र गोयल ने भावुक स्वर में कहा, आज मैं जिस मुकाम पर हूं, उसकी नींव यहीं रखी गई थी। अपने ही स्कूल में लौटकर छात्रों को प्रेरित करना मेरे लिए सौभाग्य और गर्व की बात है।
उनकी पत्नी ने भी छात्रों के साथ जुड़ते हुए इस क्षण को बेहद खास बताया और कहा, यहां आकर मैंने महसूस किया कि इस स्कूल ने मेरे पति के व्यक्तित्व को गढ़ने में कितनी अहम भूमिका निभाई है।
छात्रों ने पूछे करियर से जुड़े अहम सवाल
सत्र के दौरान छात्रों ने पीय़ूष गोयल से सीए बनने की चुनौतियां, कोर्स की तैयारी और इंडस्ट्री में करियर संभावनाओं पर सवाल पूछे, जिनका उन्होंने विस्तार से उत्तर दिया। संवाद अत्यंत ज्ञानवर्धक, व्यावहारिक और प्रेरणात्मक रहा।
विद्यालय प्रशासन ने की पहल की सराहना
विद्यालय के प्रधानाचार्य पुनीत वशिष्ठ ने इस पहल को विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक अहम कदम बताया। उन्होंने कहा, हम चाहते हैं कि हमारे विद्यार्थी न केवल सफलता की ऊँचाइयों को छुएं, बल्कि लौटकर अपने अनुभव दूसरों से भी साझा करें। पीयूष इसका जीवंत उदाहरण हैं।
प्रो वाइस चेयरमैन संजय कुमार अग्रवाल, श्रीमती सुप्रीत कौर और अनुपम तिवारी ने भी कार्यक्रम में उपस्थित रहकर छात्रों का उत्साहवर्धन किया।