नेशनल चैंबर इलेक्शन कमेटी की बैठक में आज हंगामे के आसार
आगरा। नेशनल चैंबर ऒफ इंडस्ट्रीज एंड कॊमर्स की इलेक्शन कमेटी की आज दोपहर ढाई बजे से होने जा रही बैठक हंगामेदार हो सकती है। वजह बन रहा है कोषाध्यक्ष पद।

-कोषाध्यक्ष पद के खारिज नामांकन को रिव्यू करने के लिए बुलाई गई है बैठक
इलेक्शन कमेटी ने सभी पदों के नामांकन पत्रों की जांच करने के बाद सही पाये गए नामांकनों की पदवार सूची भी विगत 25 फरवरी को जारी कर दी थी। अब पांच मार्च को नाम वापसी के बाद एक और लिस्ट आनी थी। इसके बाद 10 मार्च को चुनाव होना था।
चैंबर की इलेक्शन कमेटी आज अपराह्न ढाई बजे फिर से बैठने जा रही है। इस बैठक का एजेंडा कोषाध्यक्ष पद से संजय अग्रवाल के नामांकन को निरस्त किए जाने को रिव्यू करना है। इलेक्शन कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप वार्ष्णेय ने यह बैठक बुलाई तो कमेटी के दूसरे लोगों ने इस पर आपत्ति भी उठाई। उनका कहना था कि जब कमेटी एक बार नामांकन खारिज कर फाइनल लिस्ट जारी कर चुकी है तो अब रिव्यू किए जाने का कोई औचित्य नहीं बनता है।
इस बैठक को लेकर कोषाध्यक्ष पद के एकमात्र दावेदार विनय मित्तल भी अलर्ट हो गए हैं। इस बारे में पूछे जाने पर विनय मित्तल ने कहा कि बैक डेट में दस हजार की सदस्यता की रसीद काटकर उनके प्रतिद्वंद्वी का नामांकन बहाल करने की कोशिशें की जा रही हैं, जो पूरी तरह अनुचित होगा। उन्होंने कहा कि ऐसा हुआ तो वे जमकर विरोध करेंगे।
श्री मित्तल ने कहा कि गलत काम करने के लिए चैंबर अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता द्वारा इलेक्शन कमेटी पर दबाव बनाया जा रहा है, जो पूरी तरह नियम विरुद्ध है। स्वतंत्र इलेक्शन कमेटी के काम में चैंबर अध्यक्ष द्वारा इस तरह हस्तक्षेप करना पूरी तरह अनुचित है और वे इसे कतई स्वीकार नहीं करेंगे।
मित्तल के कड़े तेवरों को देख समझा जा सकता है कि अब से कुछ देर बाद शुरू होने वाली चैंबर इलेक्शन कमेटी की बैठक में भारी हंगामा भी हो सकता है।