आगरा मेट्रो के दूसरे कॉरिडोर में निर्माण कार्य तेजी से बढ़ रहा आगे, 1050 पाइल तैयार
आगरा। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) ने आगरा मेट्रो के दूसरे कॉरिडोर (आगरा कैंट से कालिंदी विहार) में तेज रफ्तार से निर्माण कार्य आगे बढ़ा दिया है। कुल 3700 पाइल, 750 पाइलकैप और 750 पियर में से अब तक 1050 पाइल, 135 पाइलकैप और 112 पिलर का निर्माण पूरा हो चुका है।

दूसरे कॉरिडोर में पाइलिंग कार्य के लिए 18 रिग मशीनें लगातार कार्यरत हैं, जिससे काम में तेजी आई है। इसके साथ ही 50 पियरकैप और 78 यू गर्डर भी बनकर तैयार हो गए हैं। इन संरचनाओं की कास्टिंग डौकी स्थित कास्टिंग यार्ड में की जा रही है, जहां पियरकैप, यू गर्डर और अन्य आवश्यक ढांचे का परिनिर्माण चल रहा है।
गौरतलब है कि यूपी मेट्रो पहले कॉरिडोर में ताज ईस्ट गेट से श्रीमन:कामेश्वर मेट्रो स्टेशन तक संचालन सफलतापूर्वक कर रहा है। वहीं, शेष भूमिगत भाग में टनल निर्माण पूर्ण हो चुका है और अब ट्रैक बिछाने व सिस्टम इंस्टॉलेशन का कार्य जारी है। इस हिस्से के सभी चार भूमिगत स्टेशनों का सिविल निर्माण पहले ही पूरा हो चुका है और अब फिनिशिंग कार्य तेजी से चल रहा है।