रामलीला में कल राज्याभिषेक, नंदू भैया के भजनों से होगी अमृत वर्षा

आगरा। उत्तर भारत की प्रसिद्ध रामलीला के अंतर्गत मंगलवार को प्रभु श्रीराम के राज्याभिषेक के साथ इस आयोजन का समापन होगा। राज्याभिषेक समारोह रामलीला मैदान में होगा। इस मौके पर नंदू भैया भजन प्रस्तुत करेंगे।

Oct 14, 2024 - 20:43
 0
रामलीला में कल राज्याभिषेक, नंदू भैया के भजनों से होगी अमृत वर्षा


श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पुरुषोत्तम खंडेलवाल और महामंत्री राजीव अग्रवाल ने बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का राज्याभिषेक 15 अक्टूबर को शाम छह बजे बजे से रामलीला मैदान पर होगा। इस मौके पर ख्यातिप्राप्त भजन गायक नंद किशोर शर्मा (नंदू भैया) द्वारा अपने भजनों से अमृत वर्षा की जाएगी। 

राज्याभिषेक और भजन संध्या समारोह में बाबा खाटू श्याम का अलौकिक दरबार भी सजेगा। बाबा की अखंड ज्योति भी जलेगी। श्री श्याम सेवा परिवार समिति खाटू श्याम मंदिर द्वारा बाबा का दरबार सजाने में प्रमुख रूप से सहभागिता की जाएगी। राज्याभिषेक के मौके पर रामलीला मैदान पर दीपावली जैसा अहसास होगा। 

SP_Singh AURGURU Editor