सिख विरोधी दंगों में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को 25 को सजा सुनाएगा कोर्ट

नई दिल्ली। दिल्ली में 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों में पहले ही दोषी ठहराए जा चुके कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को 25 फरवरी को सजा सुनाई जानी है। सभी की नजरें कोर्ट द्वारा सुनाए जाने वाले फैसले पर टिकी हुई हैं। दिल्ली की राउज रेवेन्यू कोर्ट ने सज्जन कुमार के खिलाफ फैसला सुरक्षित रख लिया है। 

Feb 21, 2025 - 17:00
 0
सिख विरोधी दंगों में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को 25 को सजा सुनाएगा कोर्ट

दिल्ली दंगों में सज्जन कुमार के खिलाफ तीन मुकदमे चले थे, जिनमें से दो में उन्हें दोषी ठहराया गया है जबकि एक में वे बरी हो चुके हैं। पालम कॊलोनी में पांच सिखों की हत्या कर गुरुद्वारा को आग के हवाले करने के मामले में सज्जन कुमार को पहले ही सजा सुनाई जा चुकी है, जिसमें वे उम्र कैद की सजा काट रहे हैं।

25 फरवरी को कोर्ट उन्हें सरस्वती विहार में पिता-पुत्र की हत्या के मामले में सजा सुनाने वाला है। यहां पिता जसवंत सिंह और उनके पुत्र तरुणदीप सिंह को दोनों को जिंदा जला दिया था।  

 

SP_Singh AURGURU Editor