दिल्ली का परिवार एक्सप्रेस वे पर हादसे का शिकार, पति-पत्नी और दो बच्चों की मौत

आगरा। थाना फतेहाबाद क्षेत्र में बीती रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में दंपति और उनके दो बच्चों की मौत हो गई। दिल्ली का यह परिवार महाकुंभ से लौटते समय आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर आगरा जिले की सीमा में हादसे का शिकार हो गया।

Jan 27, 2025 - 13:03
Jan 27, 2025 - 13:06
 0
दिल्ली का परिवार एक्सप्रेस वे पर हादसे का शिकार, पति-पत्नी और दो बच्चों की मौत
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस पर रविवार-सोमवार की रात हुए सड़क हादसे के बाद की तस्वीरें, जो दुर्घटना की भयावहता को दर्शाती हैं।  

-आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कार डिवाइडर से टकराकर दूसरी लेन में ट्रक में जा घुसी 

-चारों की मौके पर ही मौत, महाकुंभ में स्नान कर लौटते समय हुआ दर्दनाक हादसा

 

आधी रात बाद फतेहाबाद थाना की सीमा में 31वें किलोमीटर पर यह हादसा तब हुआ जब स्पीड में दौड़ती हुंडई आई 10 कार नंबर एचआर19एम 9439 अचानक एक्सप्रेस वे के डिवाइडर पर चढ़ गई और एक्सप्रेसवे की आगरा से लखनऊ की ओर जाने वाली लेन में जा पहुंची और सामने से आ रहे एक ट्रक संख्या एचआर47ई 8737 से उसकी टक्कर हो गई।

एक तो कार की स्पीड बहुत अधिक थी और दूसरे ट्रक की टक्कर, इससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इससे कार में सवार ओम प्रकाश आर्य 42 वर्ष, उनकी पत्नी पूर्णिमा 34 वर्ष और पुत्र विनायक 4 वर्ष तथा पुत्री अहाना 12 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। कार को ओम प्रकाश ही चला रहे थे। माना जा रहा है कि ड्राइविंग के वक्त नींद का झोंका आने से यह हादसा हुआ। 

सूचना मिलने के बाद फतेहाबाद थाने के प्रभारी डीपी तिवारी, इंसपेक्टर क्राइम पुरुषोत्तम लाल और अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए। कार में चारों मृतकों के शव फंसे हुए थे। पुलिस ने कटर मंगवाकर कार के दरवाजे को कटवाकर शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने कार में मिले कागजातों के आधार पर मृतकों की पहचान की। ओम प्रकाश आर्य पेशे से वकील बताए गए हैं और दिल्ली के सुभाष पार्क, गली नंबर तीन, उत्तम नगर में रहते हैं। पुलिस ने उनके रिश्तेदारों को सूचना भेज दी है।

SP_Singh AURGURU Editor