स्पा सेंटर की युवतियों ने युवकों को दौड़ा दौड़ाकर पीटा

आगरा। ताजगंज के बॉडी स्पा सेंटर में बखेड़ा खड़ा हो गया। मसाज कराने आए युवकों से वहां काम करने वाली युवतियों का विवाद हो गया। स्पा सेंटर के कर्मचारियों और युवतियों ने पहले सेंटर में ही दो युवकों को पीटा और उसके बीच सड़क पर मारपीट की।

Sep 28, 2024 - 13:03
Sep 28, 2024 - 13:29
 0
स्पा सेंटर की युवतियों ने युवकों को दौड़ा दौड़ाकर पीटा
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है। वीडियो ताजगंज के एक स्पा सेंटर के बाहर का बताया जा रहा है। इसमें बीच सड़क ल​ड़कियां लड़कों की धुलाई कर रही हैं।

किसी प्रकार दोनों युवक वहां से अपनी जान बचाकर भागे। ताजगंज पुलिस से इस मामले में जानकारी की गई तो उन्होंने अनभिज्ञता जताई। उन्होंने कहा कि उनके पास ऐसी सूचना नहीं है। अगर कोई तहरीर आती है तो कार्रवाई की जाएगी। जबकि मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

बता दें कि ताजगंज क्षेत्र में कई जगह स्पा सेंटर खुले हुए हैं। इन सेंटरों पर अनैतिक कार्य होता है। कई बार पुलिस ने सेंटरों पर छापेमारी भी की हैं लेकिन हर रोज नए सेंटर खुल जाते हैं। पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही की मेहरबानी से ऐसे सेंटर खुल जाते हैं।

SP_Singh AURGURU Editor