बारिश: डीएम ने मेयर और नगरायुक्त के साथ हालातों से निपटने की रणनीति बनाई
आगरा। दो दिन से जारी भारी बरसात की वजह से शहर में पैदा हुई चुनौतियों से निपटने के लिए जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने आज महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा और नगर आयुक्त के साथ बैठक कर रणनीति तैयार की। खराब मौसम को देखते हुए जिलाधिकारी ने 13 सितंबर को भी जिले के स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है।

चूंकि मौसम विभाग द्वारा अभी दो दिन और भारी बारिश होने की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में हालात और बिगड़ सकते हैं। उच्चस्तरीय बैठक के नगर निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों को आगाह किया गया है कि इन दिनों में सभी अपने मोबाइल 24 घंटे ऑन रखेंगे। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नगर निगम की टीम मॉनिटरिंग करती रहेंगी। किसी भी स्थान से सूचना मिलने पर रिस्पांस टीम तुरंत मौके की ओर रवाना होंगी।
शहर की वाल्मीकि और दलित बस्तियों पर खास तौर पर ध्यान रखने को कहा गया। बैठक में बताया कि जलभराव वाले क्षेत्रों में पंपसेट लगाकर पानी निकालने का काम किया जा रहा है।
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने बताया कि शहर के बड़े और पुराने नालों की मॉनिटरिंग के साथ ही शेल्टर होम को सक्रिय कर दिया गया है। यहां पर कोई भी जरूरतमंद आकर ठहर सकते हैं।