इंस्पेक्टर की पत्नी की गाड़ी से गाड़ी टच होने पर डॊक्टर को थप्पड़ जड़े, हवालत में डाला

आगरा। सैंया भये कोतवाल तो अब डर काहे का...।' यह कहावत आगरा के सिकंदरा थाने में सच में सिद्ध हो गई है। एक पुलिस इंस्पेक्टर की पत्नी की गाड़ी से एक डॊक्टर की गाड़ी टच क्या हो गई, पुलिसकर्मियों ने डॊक्टर को थप्पड़ जड़ डाले। यही नहीं, अपराधियों की तरह हवालात में भी डाल दिया। अब डॉक्टर ने वीडियो वायरल कर पूरी घटना बताई है। कई अन्य चिकित्सकों के साथ पुलिस इंस्पेक्टर के ऑफिस का घेराव भी किया। आईएमए ने भी इस घटना को गंभीरता से लिया है।

Jan 30, 2025 - 20:28
 0
इंस्पेक्टर की पत्नी की गाड़ी से गाड़ी टच होने पर डॊक्टर को थप्पड़ जड़े, हवालत में डाला
वीडियो वायरल कर आपबीती बताने वाले डाॊ. अविनाश सिंह।

 - चिकित्सक के साथ कई साथी चिकित्सकों ने इंस्पेक्टर की ऑफिस का घेराव कर कार्रवाई की मांग की

- चिकित्सक का पूरा घटना बताने का वीडियो वायरल, बोले अपराधियों की तरह किया बंद

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक सज्जन अपना नाम डॉक्टर अविनाश सिंह बता रहे हैं। वह यूरोलॉजिस्ट हैं। वह वीडियो में बोल रहे हैं कि आज सुबह मॉर्निंग में वह घर से हॉस्पिटल जा रहे थे। कारगिल चौराहे पर आगे चल रही गाड़ी ने एकदम ब्रेक मार दिया। इससे उनके आगे वाली गाड़ी ने भी ब्रेक लगा दी। इससे उनकी गाड़ी हल्की सी आगे वाली गाड़ी से टच हो गई। इस पर गाड़ी में से ड्राइवर ने उतरकर उनसे गाली गलौज की। 

डॊक्टर अविनाश के अनुसार एक महिला भी गाड़ी में से उतर आई और उन्होंने भी उन्हें भला बुरा कहा। डॊ. अविनाश सिकंदरा चौराहे की तरफ चल दिए। आगे चौराहे पर पुलिस ने उन्हें रोक लिया और गाली-गलौज करते हुए उन्हें थप्पड़ जड़ दिए। डॊक्टर ने बार-बार कहा कि मेरी गलती नहीं है, रिएक्शन टाइम का प्रॉब्लम था। इसके बाद भी पुलिसकर्मी उन्हें थाने ले गए। उनकी घड़ी, बेल्ट और जूते उतवारकर उन्हें हवालात में अपराधियों की तरह बंद कर दिया गया।

डॊ. अविनाश सिंह का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें वह यह भी बता रहे हैं कि यह वीडियो इंस्पेक्टर नीरज शर्मा के कमरे का है, जिसमें वह न्याय मांग रहे हैं। वह बोल रहे हैं संबंधित इंस्पेक्टर की पत्नी और उनका ड्राइवर थाने में आकर उनसे माफी मांगें। वह एफआईआर की भी तैयारी कर रहे हैं।

SP_Singh AURGURU Editor