सीकरी के सीमावर्ती गांवों में नई नहर की डीपीआर जल्द भेजी जाएगी
आगरा। पिछले तीस महीनों से नई नहर बनाने के लिए आंदोलनरत फतेहपुरसीकरी क्षेत्र के 50-60 गांवों के किसानों का संघर्ष रंग लाता दिख रहा है। सिंचाई विभाग की ओर से अधीक्षण अभियंता नलकूप को इसकी डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।

किसान नेता चौधरी दिलीप सिंह ने बताया कि किसानों ने नई नहर के लिए लम्बा संघर्ष किया है। नहर बनने से फतेहपुरसीकरी के सिंचाई समस्या से जूझ रहे किसानों को बहुत राहत मिलेगी।
वार्ता में किसान नेता श्याम सिंह चाहर, बाबूलाल प्रधान, दाताराम लोधी, सत्यवीर चाहर, लक्ष्मी नारायण बघेल, अरविन्द चौधरी, कुलदीप सिंह आदि मौजूद रहे।