फतेहाबाद क्षेत्र में डंपर ने बाइक को रौंदा, युवक का करुणांत
फतेहाबाद। फतेहाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम प्रतापपुरा के पास एक डंपर द्वारा बाइक में टक्कर मार दिए जाने से बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

फिरोजाबाद जिले के मटसेना थानांतर्गत मिश्री का पुरा निवासी मानवेंद्र उर्फ भोलू (उम्र 19 साल) पुत्र सुरेश चंद्र शुक्रवार सुबह अपनी बाइक पर सवार होकर फतेहाबाद के ग्राम पारोली सिकरवार में अपनी ससुराल जा रहा था। फतेहाबाद थाना क्षेत्र में ग्राम प्रतापपुरा के पास सामने से आए एक डंपर ने मानवेंद्र की बाइक में टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद चालक डंपर को लेकर भाग गया। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने डंपर का नंबर नोट कर पुलिस को उपलब्ध करा दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीणों के अलावा मानवेंद्र के ससुरालीजन भी मौके पर आ गए।
मानवेंद्र की एक वर्ष पहले ही हुई थी। वह एक अबोध बच्ची का पिता भी था। मानवेंद्र अपने घर में अकेला कमाने वाला था। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इंस्पेक्टर फतेहाबाद डीपी तिवारी के मुताबिक डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है।