साउथ बाईपास के मगूर्रा क्रॊसिंग पर हादसों की वजह दूर कीजिए!
आगरा। साउथ बाईपास पर अछनेरा थाना क्षेत्र में शनिवार-रविवार को आधी रात बाद यात्री बस द्वारा श्रमिकों से भरी मैक्स पिकअप को टक्कर मारने का जो दर्दनाक हादसा हुआ, वैसे ही हादसे पहले भी हुए हैं। इस पॊइंट पर हादसे तभी रुक सकते हैं जबकि यहां या तो अंडरपाथ बन जाए या फिर फ्लाईओवर। इस जगह पर साउथ बाईपास को किरावली-अरसेना रोड क्रॊस करता है, जो साउथ बाईपास जैसे हाईवे पर नहीं होना चाहिए।

साउथ बाईपास के मगूर्रा कट पर हादसों के लिए वे सभी लोग भी जिम्मेदार हैं, जिन्होंने मगूर्रा पर साउथ बाईपास का एलाइनमेंट चेंज कराया। जब साउथ बाईपास का एलाइनमेंट हो रहा था, तब मगूर्रा गांव के बाहरी हिस्से में बने कुछ घर बाईपास की जद में आ रहे थे।
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने इन चंद घरों को शिफ्ट करने का प्लान बनाया था, लेकिन संबंधित लोग घर हटाने को तैयार नहीं हुए। राजनीतिक हस्तक्षेप भी हुआ। मजबूरन एनएचएआई को बाईपास को इन घरों से 50 मीटर दूर हटाना पड़ा। इसकी वजह से यहां पर साउथ बाईपास में कुछ घुमाव भी आ गया है।
इसी पॊइंट पर साउथ बाईपास को किरावली-अरसेना मार्ग क्रॊस करता है। यह क्रॊसिंग भी इस पॊइंट पर हादसों की बड़ी वजह है। अमूमन हाईवे पर इस तरह किसी रोड को क्रॊस नहीं कराया जाता। या तो अंडरपाथ बनाया जाता है या फिर फ्लाईओवर। यहां ऐसा कुछ नहीं हुआ।
हालत यह होती है कि साउथ बाईपास पर दौड़ते वाहन बहुत स्पीड में होते हैं। मगूर्रा पर बाईपास को क्रॊस करने वाले रोड से गुजरने वाले वाहन इसी मगूर्रा क्रॊसिंग पर बाईपास पर दौड़ते वाहनों से टकरा जाते हैं। दक्षिण बाईपास पर प्रारंभ में इतना ट्रैफिक नहीं था जबकि अब इससे बड़ी संख्या में गाड़ियां गुजरती हैं। यही स्थित किरावली-अरसेना रोड की है। अब भी इस पॊइंट पर अंडरपाथ या फ्लाईओवर बनाने पर ध्यान न दिया गया तो आगे भी दुर्घटनाओं का खतरा बना रहेगा।