परिवार गया शादी में, चोरों ने कर दिया घर साफ

परिवार शादी में गया लौटे तो चोर ले उड़े सारा माल

Sep 3, 2024 - 14:49
 0
परिवार गया शादी में, चोरों ने कर दिया घर साफ


आगरा। पुलिस की सख्ती के बावजूद चोरी की घटनाएं रुक नहीं रही हैं। थाना सदर में एक परिवार शादी में शामिल होने दिल्ली गया। लौट के आए तो चोरों ने घर साफ कर दिया था। 
देवरी रोड स्थित गोपाल कुंज निवासी अनिल सोनी का परिवार अपने रिश्तेदार की शादी में शामिल होने दिल्ली गया था। 
जब वह लौटे तो घर की हालत देखकर दंग रह गए। घर में सामान बिखरा हुआ था। घर में रखे सोने चांदी के आभूषण और नगदी गायब थी। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।