गायों को खिलाए 56 भोग, रसगुल्ले और मालपुए चाव से खाए
आगरा। मालपुए, रसगुल्ले, मौसम के सभी साग, विभिन्न् अनाज व दालों के साथ विविध पकवानों की स्टॉल लगाकार सैंकड़ों गायों को 56 भोग खिलाकर पुण्य अर्जित किया गया।

रविवार को इस अनूठी सेवा का पुण्य अर्जित किया सर्व सहाय सेवा समिति ने। वाटर वर्क्स स्थित गौशाला में संस्था के सदस्यों ने गौ माता को समर्पित छप्पन भोग का आयोजन किया। अध्यक्ष दिलीप कुमार अग्रवाल ने बताया कि सर्वप्रथम गौ माता की बछड़े सहित पूजा की गयी। मंत्रोच्चारण के मध्य साड़ी पहनाकर आरती की गयी।
संरक्षक महेश चंद्र अग्रवाल व महामंत्री आशीष अग्रवाल ने बताया कि गौशाला परिसर में रहने वालीं सभी गौ माता एवं गोवंश को छप्पन तरह के व्यंजन कुंतलों में अर्पित किये गए, जिसमें सभी तरह की दालें, अनाज, सब्जियां, फल सहित मिष्ठान आदि सम्मिलित थे।
पुण्य के इस कार्य में कोषाध्यक्ष सुनील गर्ग, उपाध्यक्ष विनीत अग्रवाल, नवीन गुप्ता, मंत्री अंकित गर्ग, श्वेतांक अग्रवाल, आदर्श मैनी और मीडिया प्रभारी अंकेश जैन, अंकेक्षक विकास गर्ग, कार्य व्यवस्थापक श्याम कुमार सिंघल, लक्की सिंघल, सचिन अग्रवाल, आशीष बंसल, मोहित अग्रवाल, ओम गर्ग, अमित कुमार, सौरभ अग्रवाल, कमलेश देवी, पारुल अग्रवाल, मोहिनी, अंजनी गर्ग आदि उपस्थित रहीं।