50 लाख लोगों ने ली कैंसर जागरूकता की शपथ, वर्ल्ड रिकॊर्ड के लिए दावा
आगरा। एक ही दिन, एक ही समय पर और एक साथ 50 लाख लोगों ने हाथ उठाकर शपथ ली कि वे कैंसर के प्रति आम जनमानस को जागरूक करेंगे। विश्व कैंसर दिवस पर कैंसर जागरूकता अभियान के तहत हुई 50 लाख लोगों की इस सामूहिक शपथ के साथ आगरा से एक विश्व कीर्तिमान बनाने का दावा हो गया।

विश्व कैंसर दिवस पर कैंसर के खिलाफ जागरूकता का यह अभियान पुष्पा सेवा फाउंडेशन का है। एक युद्ध कैंसर के विरुद्ध नामक इस अभियान में आज पूर्वाह्न 11 बजे एक साथ 50 लाख लोगों ने शपथ ली कि वे कैंसर के प्रति जागरूकता पैदा करेंगे। प्रत्येक स्कूल और कॊलेजों में शपथ दिलाऩे के लिए सरकारी डॊक्टर और एनजीओ का एक सदस्य मौजूद रहा। इन्होंने ही शपथ दिलाई। स्कूलों में बच्चों ने डॊक्टरों ने कैंसर को लेकर सवाल भी पूछे।
फाउंडेशन ने शपथ के लिए किसी एक जगह कार्यक्रम न कर यह स्वरूप रखा था कि जो जहां है, वहीं पर शपथ ले। आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी के अलावा अलीगढ़, हाथरस, एटा, कासगंज समेत लखनऊ और झांसी समेत प्रदेश के कई अन्य जिलों के स्कूलों को इस अभियान से जोड़ा गया था। 11 बजे स्कूलों के अंदर स्कूली बच्चों और कॊलेजों के छात्र-छात्राओं को कैंसर जागरूकता की शपथ दिलाई गई।
अभियान में समन्वयक की भूमिका निभा रहे अंबरीश अग्रवाल (दीक्षालय) ने बताया कि इस अभियान में आगरा जिले के तो शत प्रतिशत शिक्षण संस्थान शामिल थे। प्राइमरी स्कूलों से लेकर डिग्री कॊलेजों तक को जोड़ा गया। यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई-आईएससी, डॊ. भीमराब आंबेडकर विवि से संबंद्ध सभी सरकारी और निजी कॊलेजों, इंजीनियरिंग कॊलेजों में छात्र-छात्राओं ने शपथ ली।
आगरा मंडल के मथुरा, फिरोजाबाद और मैनपुरी जिलों में भी अधिसख्य स्कूलों और कॊलेजों में छात्र-छात्राओं को कैंसर के प्रति जागरूकता की शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही सभी सरकारी दफ्तरों, अन्य प्राइवेट संस्थाओं और सामाजिक संगठनों के जरिए भी लोगों ने कैंसर के विरुद्ध युद्ध की शपथ ली।
पुष्पा सेवा फाउंडेशन जुटा रहा रिकॊर्ड
पुष्पा सेवा फाउंडेशन ने एक युद्ध कैंसर के विरुद्ध 11 बजे शिक्षण संस्थाओं और अन्य स्थानों पर ली गई शपथ की वीडियो और फोटोग्राफ्स भेजने के लिए एक व्हाटसएप नंबर जारी किया है। फेसबुक के जरिए भी संस्थाएं अपने वीडियो और फोटोग्राफ भेज सकते हैं। लिम्का बुक ऒफ रिकार्ड्स द्वारा इस डाटा का विश्लेषण कर नतीजा घोषित किया जाएगा। इसी डाटा को गिनीज बुक ऒफ वर्ल्ड रिकार्ड्स को भेज कर विश्व कीर्तिमान का दावा किया जाएगा।