बसई के एक होटल के बेसमेंट में लगी आग, बस्ती में फैला धुआं

आगरा। फतेहाबाद रोड पर बसई में स्थित एक होटल के बेसमेंट में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। फायर ब्रिगेड ने समय पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है। होटल में रुके लोगों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया था। 

Jan 15, 2025 - 18:49
 0
बसई के एक होटल के बेसमेंट में लगी आग, बस्ती में फैला धुआं


क्वीन पैलेस नामक यह होटल बसई की घनी आबादी के बीच है। आज दोपहर बाद अचानक होटल के बेसमेंट में आग लग गई। पहले तो होटल के कर्मचारियों ने ही आग पर काबू पाने की कोशिश की। इस बीच फायर ब्रिगेड को भी सूचना दे दी गई थी। चार दमकलों ने मौके पर पहुंचकर बेसमेंट में धधकती आग पर पानी फेंककर उस पर काबू पा लिया। 
आग लगते ही होटल के कर्मचारियों ने कमरों में रुके पर्यटकों को बाहर निकाल लिया था। बेसमेंट में लगी आग का धुआं होटल के ऊपरी हिस्सों में भरना शुरू हो गया था। इससे वहां मौजूद लोगों का दम घुटने लगा था। आसपास के घरों के लोग भी होटल में लगी आग से डर गए थे। अच्छा यह रहा कि समय रहते आग बुझा ली गई। होटल की आग का धुआं पूरी बस्ती में फैल गया था, जिससे लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी।