एसएन मेडिकल कॊलेज में पहला पेसमेकर लगाया गया

आगरा। सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज के पीएमएसएसवाई सुपरस्पेशियलिटी ब्लॊकक में आज एक मरीज को पहला पेसमेकर लगाया गया। ह्रदय रोगों के मामले में एसएन मेडिकल कॊलेज अब दिल्ली और जयपुर जैसी सुविधाएं देने वालों में शामिल हो गया है।

Feb 17, 2025 - 17:46
 0
एसएन मेडिकल कॊलेज में पहला पेसमेकर लगाया गया
एसएन मेडिकल कॊलेज में मरीज को पेसमेकर लगाती डॊक्टर्स की टीम।

-अब दिल्ली व जयपुर जैसी चिकित्सा सुविधा आगरा के एसएन में मिलना शुरू 

सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज में 60 वर्षीय महिला चक्कर और बेहोशी की समस्या को लेकर पहुंची थी। मरीज़ की समस्त जांचों के उपरांत पाया गया कि मरीज़ का कम्पलीट हार्ट ब्लॉकेज है।

मेडिकल कॉलेज के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. हिमांशु कुमार यादव ने पेसमेकर लगाकर मरीज़ का जीवन बचाया। प्रधानाचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि यह सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज का लगने वाला पहला पेसमेकर है, जो मरीज़ में लगाया गया है। पेसमेकर की सुविधा अब आगरा के मेडिकल कॉलेज में ही उपलब्ध है और मरीज़ को दिल्ली या जयपुर जाने की ज़रूरत नहीं है।

डॉ. गुप्ता ने बताया कि मरीज़ के पास आयुष्मान कार्ड है। इसी के आधार पर उसका इलाज निःशुल्क किया गया। मरीज़ बेहोशी की स्थिति में आई थी। पेसमेकर लगाने के उपरांत मरीज़ की धड़कन सामान्य चल रही है।

SP_Singh AURGURU Editor