नहर दो या जहर दो, नहर के लिए 900 दिन धरना दे चुके किसान
आगरा। राजस्थान सीमा से सटे फतेहपुरसीकरी के करीब 50 गांवों के लिए नई नहर निर्माण के लिए आंदोलन जारी है। नई नहर निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले किसान अधीक्षण अभियंता सिंचाई विभाग के प्रतापपुरा स्थित कार्यालय पर धरने पर बैठे हुए हैं। 900 दिन हो चुके हैं इन किसानों को आंदोलन करते हुए। इन आंदोलित किसानों के बैनर पर लिखा है, नहर दो या जहर दो।

-फतेहपुरसीकरी क्षेत्र के 50 गांवों में नई नहर की मांग को लेकर आंदोलित हैं ये किसान
-सिंचाई विभाग के दफ्तर पर धऱना दे रहे हैं ये किसान, किसी को नहीं है इनकी फिक्र
धरने के 900वें दिन मुख्य रूप से दाताराम लोधी, तेज सिंह कुशवाह, सत्यपाल सिंह जूरैल, बाबूलाल प्रधान, सत्यवीर चाहर, अरविंद चौधरी, राजकुमार चौधरी, पिंकी कुशवाहा, रतन सिंह कुशवाह, केशव बघेल, धीरज सिकरवार आदि किसान मौजूद रहे।