बुलाने पर भी सरकारी एंबुलेंस नहीं आई, महिला का टेम्पो में हुआ प्रसव
बाह (आगरा)। एक महिला को प्रसव पीड़ा उठी। बार-बार स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस के लिए फोन किया गया, पर एंबुलेंस नहीं आई। प्रसव पीड़ा असह्य होने पर परिजन महिला को टेंपो से अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में टेम्पो में ही प्रसव हो गया।

खजुआ पुरा निवासी गर्भवती केशु देवी (उम्र 25) पत्नी राजकुमार को प्रसव पीड़ा हुई तो परिजनों द्वारा एंबुलेंस बुलाने के लिए सूचना दी गई। कई बार फोन करने के बावजूद एंबुलेंस गांव में नहीं पहुंची। प्रसूता के परिवारीजनों का कहना है कि एंबुलेंस के लिए सूचना देने पर एंबुलेंस कर्मचारी ने आनाकानी कर दी।
महिला को अधिक दर्द बढ़ता देख परिजनों ने भाड़े पर एक यात्री टेम्पो किया, जिसमें गर्भवती महिला को प्रसव के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर जाने लगे।
अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में ही टेम्पो के अंदर महिला का प्रसव हो गया।परिजन टेम्पो से ही जच्चा और बच्चा को स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। महिला और उसके नवजात बच्चे को अस्पताल में भर्ती किया और महिला वार्ड में प्रसूता और उसके बच्चे को टीकाकरण के साथ पूरा इलाज किया गया। जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित हैं।
स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. जितेंद्र वर्मा ने बताया कि जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित हैं। एंबुलेंस के बारे में शिकायत मिली है, जिसकी जांच कराई जाएगी।