जीआरपी ने चोर को पकड़ तीन लाख के मोबाइल बरामद किए
आगरा। कैंट स्टेशन जीआरपी थाने के निरीक्षक के नेतृत्व में गठित स्वाट टीम ने एक शातिर चोर को 18 मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार कर लिया। यह जानकारी थाने की एक प्रेस रिलीज में दी गई है। जिस अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है, उसका नाम सुरजीत उर्फ सोनू पुत्र श्रीनिवास, ग्राम गौंच, थाना नारखी, जिला-फिरोजाबाद है। वह 30 साल का है।

सुरजीत से एक इटिओस गाड़ी भी बरामद की गई है। इसके साथ ही करीब तीन लाख रुपये मूल्य के मोबाइल फोन मिले हैं। उसने बताया कि वह अपने साथियों के साथ चार पहिया गाड़ी से जाता था तथा मोबाइल फोन चुरा कर अपनी गाड़ी में रख लेता है और फिर चोरी करने निकल जाता था। उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली जीआरपी की टीम में उपनिरीक्षक राजीव कुमार, अजीत कुमार, मोहित कुमार, ललित कुमार आदि थे।