हेल्प आगरा की सेवाओं से 11 माह में लोगों के 14.59 करोड़ रुपये बचे

आगरा। वर्ष 2008 में जन्मी हेल्प आगरा संस्था समाजसेवा के लिए समर्पित है। 16 साल के सफर में संस्था ने जिस पारदर्शी तरीके से काम किया है, उससे शहर के दानदाताओं का इस संस्था पर भरोसा बढ़ता ही जा रहा है। लोग आंख मूंदकर इस संस्था को पैसा दे देते हैं, यह मानकर कि उनके धन का सदुपयोग होगा।

Mar 11, 2025 - 12:04
 0
हेल्प आगरा की सेवाओं से 11 माह में लोगों के 14.59 करोड़ रुपये बचे

यही वजह है कि संस्था के खाते में उपलब्धियां दर उपलब्धियां जुड़ रही हैं। चालू वित्तीय वर्ष को ही लें तो संस्था ने एक अप्रैल 2024 से 28 फरवरी 2025 की 11 महीने की अवधि में ही अपने सेवा कार्यों के जरिए सामान्य जन की 14 करोड़ 59 लाख पांच हजार रुपये की बचत कराई है। इसके साथ ही संस्था ने अपनी मुफ्त सेवा के जरिए भी समाज को 37.17 लाख रुपये का लाभ पहुंचाया है। 

हेल्प आगरा ने विगत दिवस सोमवार को अपने सालाना होली मिलन समारोह में यह ब्यौरा दिया तो सभी ने करतल ध्वनि से इसका स्वागत किया। हेल्प आगरा मात्र 16 साल पुरानी संस्था है। इस छोटी सी अवधि में ही यह संस्था समाजसेवा के नये-नये कीर्तिमान स्थापित कर रही है।

भरोसा ही है कि धनाभाव आड़े नहीं आता

यह संस्था कोई भी प्रोजेक्ट हाथ में लेती है तो धनाभाव जैसी स्थिति पैदा नहीं होती। वजह यह है कि पारदर्शी तरीके से चल रही इस संस्था को लेकर शहर के दानदाताओं के बीच बहुत भरोसा है। जो लोग समाज के लिए कुछ करना चाहते हैं और अपने स्तर से करने में असमर्थ हैं तो वे हेल्प आगरा को पैसा दे जाते हैं। दानदाता को यह भरोसा रहता है कि जिस संस्था (हेल्प आगरा) को वह समाजसेवा के लिए पैसा दे रहा है, उसका सदुपयोग होगा।

ये प्रकल्प चला रही है संस्था

हेल्प आगरा वर्तमान में लागत मूल्य पर हेल्प आगरा हॊस्पिटल, फार्मेसी, पैथोलॊजी, ओपीडी, अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे, डायलिसिस, फिजियोथैरेपी, फ्री एम्बुलेंस सेवा, अन्नपूर्णा सेवा और मरीज दवा सेवा जैसे प्रकल्प चला रही है। इसके अलावा गोविंदम भोजनालय, स्वरोजगार योजना, नेत्रदान एवं देहदान, चिकित्सा उपकरण सेवा, ओपीडी ऒन व्हील आदि प्रकल्प भी संचालित हैं।

11 महीने में ये सेवा कार्य किए गए

संस्था ने पिछले 11 महीने में जन सामान्य को हुई बचत का जो ब्यौरा प्रस्तुत किया है, उसमें सबसे ज्यादा लाभ लागत मूल्य पर संचालित फार्मेसी से हुआ है। संस्था की फार्मेसी से लोगों ने 23.86 करोड़ रुपये की दवाएं खऱीदीं। इससे लोगों को 9.87 करोड़ रुपये की बचत हुई। इसी प्रकार पैथोलॊजी पर कराई गई जांचों से 58 लाख रुपये, ओपीडी से 1.38 करोड़ रुपये, अल्ट्रासाउंड से 38.9 लाख रुपये, एक्स-रे से 66.63 लाख रुपये, डायलिसिस सेवा से 1.28 करोड़ रुपये की बचत आम लोगों को हुई।

निःशुल्क सेवा से लोगों को मिला 37.17 लाख का लाभ

हेल्प आगरा की यूनिट 2 में ओपीडी से 37.96 लाख रुपये, फिजियोथैरेपी से 4.81 लाख रुपये की बचत लोगों को हुई। फ्री एम्बुलेंस सेवा के जरिए 3.63 लाख रुपये, अन्नपूर्णा सेवा के जरिए 5.70 लाख रुपये और मरीज दवा सेवा के जरिए 27.78 लाख रुपये का लाभ लोगों को पहुंचाया गया

जुनूनी लोगों का समूह है हेल्प आगरा

हेल्प आगरा से जुड़े लोग समाजसेवा के प्रति जुनूनी हैं। सबके अपने कारोबार हैं, लेकिन फिर भी कारोबार से इतर समाजसेवा के लिए भी पर्याप्त समय देते हैं। इस संस्था की खासियत यह है कि इससे जुड़े सभी लोग प्रचार-प्रसार और श्रेय लेने की होड़ जैसी बातों से दूर रहकर चुपचाप अपने काम में लगे रहते हैं। संस्था से जुड़े ऐसे तमाम दानदाता भी हैं जो गुपचुप दान दे देते हैं और अपना नाम भी सामने नहीं आने देते। जब भी कोई प्रकल्प शुरू होता है तो आर्थिक सहयोग देने के लिए होड़ सी लग जाती है। विशुद्ध समाजसेवा के ध्येय की वजह से ही यह संस्था दूसरी सामाजिक संस्थाओं में आई बुराइयों से बची हुई है।

SP_Singh AURGURU Editor