बाबा मनकामेश्वर नाथ के होली के डोला में होगी मसान की होली
आगरा। होली के पावन पर्व पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा मनकामेश्वर मंदिर से बाबा मनकामेश्वर नाथ का होली का डोला धूमधाम के साथ निकाला जाएगा। गुरुवार यानि 13 मार्च को प्रातः 10:00 बजे रावतपाड़ा स्थित मनकामेश्वर नाथ मंदिर से चांदी के सिंहासन पर विराजमान होकर बाबा नगर की परिक्रमा को निकलेंगे।

-गुरुवार को निकलेगा बाबा का डोला
- फाग गीतों पर भक्त उड़ाएंगे रंग गुलाल
इस मौके पर भक्त फाग गीत गाते हुए ढोल नगाड़ों पर झूमते नजर आएंगे। रावत पाड़ा दरेसी होते हुए जगह-जगह बाबा के डोले का फूल बरसा कर भव्य स्वागत किया जाएगा। मंदिर के महंत योगेश पुरी ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी बाबा का डोला बड़े धूमधाम से निकला जाएगा।
डोले में भक्त रंग अमीर गुलाल से होली खेलते हुए झूमते नाचते गाते होली का उत्सव मनाएंगे। इस मौके पर बाबा मनकामेश्वर नाथ भक्त जनों के साथ मसान की होली भी खेलेंगे।
तीन दिन तक होगा दिगनेर में होली उत्सव
बाबा मनकामेश्वर मंदिर के मठ प्रशासक हरिहर पुरी ने बताया कि 14 मार्च को प्रातः 10:00 बजे से दिगनेर, शमशाबाद रोड में फाग यात्रा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बाबा का डोला राम बारात मार्ग पर भ्रमण करेगा। 15 मार्च को मंदिर के महंत योगेश पुरी और प्रशासक हरिहर पुरी के फाग गायन के साथ ब्रज की प्रसिद्ध लठमार होली खेली जाएगी। 16 मार्च को प्रातः 10:00 बजे से फाग गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें आसपास के कई गांव के लोग भारतीय संस्कृति संस्कार और प्राचीन परंपरा के लोकगीतों के माध्यम से होली का उत्सव मनाएंगे।