आगरा। शिक्षक दिवस पर जहां सरकारों ने आदर्श शिक्षकों को सम्मानित किया, वहीं विभिन्न संस्थाओं ने भी अपने स्तर से ऐसे शिक्षकों को सम्मानित किया, जिन्होंने अपने शैक्षणिक काल में अनेक आदर्श प्रस्तुत किए। ऐसे ही एक शिक्षक हैं डा. देवी सिंह नरवार। डा. नरवार को शमसाबाद रोड स्थित श्री दाऊजी महाराज महाविद्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में समत्व फाउण्डेशन ने सम्मानित किया। डॉ. नरवार को शॉल ओढ़ाकर पटका पहनाया गया। प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया गया। इस दौरान दिनेश अगरिया ने डा. नरवार की शैक्षणिक उपलब्धियों के बारे में बताया।
बता दें कि डा. नरवार स्वामी लीलालाश इंटर कालेज, शाहगंज के प्रिंसिपल पद से सेवानिवृत्त होने के बाद भी शिक्षा के लिए समर्पित हैं। आपको ज्वेल ऑफ इंडिया अवार्ड, इमीनेन्ट एजुकेशनिस्ट, भारत विद्या शिरोमणि, राजीव गांधी एक्सीलेन्स अवार्ड, ग्लोरी ऑफ एजुकेशन एक्सलेंस अवार्ड, इण्टरनेशनल अवार्ड फॉर इन्टेलेक्चुअल डवलपमेंट, मदर टेरेसा सद्भावना अवार्ड, ग्लोबल अचीवर्स अवार्ड, लाइफ टाइम एजुकेशन अचीवमेन्ट्स अवार्ड, इण्टरनेशनल गोल्ड स्टार अवार्ड, प्राइड ऑफ इण्टरनेशनल एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड तथा ग्लोबल एजुकेशन लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।