आगरा में शुरू हुई हॉट एयर बैलून और फ्रीफ्लाइट उड़ानें, एत्मादपुर में बनाया हेलिपैड
आगरा। सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों का प्रतीक आगरा शहर ब हॉट एयर बैलून अनुभव के साथ नई ऊंचाइयों को छूने के लिए तैयार है। पूर्व स्टार्टअप इंडिया इकाई राजस एयरोस्पोर्ट्स एंड एडवेंचर्स ने उत्तर प्रदेश सरकार के साथ पांच हज़ार करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर करने के बाद आगरा में हॊट एयर बैलून और फ्रीफ्लाइट की उड़ानें शुरू कर दी हैं।

आगरा के एत्मादपुर से हॉट एयर बैलून उड़ानें शुरू हो चुकी हैं। कंपनी ने एत्मादपुर क्षेत्र में अपना हैलिपैड बनाया है, जहां से पहली उड़ान 19 फरवरी को हो चुकी है। इसी प्रकार मथुरा के गोवर्धन में भी हेलिपैड बनाया गया है, जहां से मथुरा और बृज के अन्य तीर्थस्थलों का दर्शन कराया जा रहा है।
कंपनी फ्रीफ्लाइट उड़ान (सीमित स्लॉट) और टेथर्ड उड़ान, दोनों सुविधाएं प्रदान कर रही है, जिससे रोमांचप्रेमी हवा में स्वतंत्र रूप से ताजमहल, आगरा किला, गोवर्धन पर्वत और यमुना नदी के अद्भुत नज़ारे का आनंद ले सकेंगे।
राजस पहले से ही भारत के कई प्रमुख राज्यों में हिमालयन एयर सफारी, कैलाश हवाई सफर, एयर सफारी गुलमर्ग जैसी परियोजनाओं का संचालन कर रहा है।