मोतियाबिंद का ऑपरेशन नहीं करा पा रहे हैं तो शिविर में मुफ्त कराइए

आगरा। जो लोग धनाभाव की वजह से मोतियाबिंद एवं आंखों की अन्य बीमारियों का उपचार नहीं कर पा रहे हैं, उनके लिए अग्रवाल संगठन कमला नगर एक मौका लेकर आ रहा है। संगठन की ओर से संचालित सत्य प्रकाश विकल चैरिटेबल नेत्रालय में नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

Sep 18, 2024 - 12:45
 0
मोतियाबिंद का ऑपरेशन नहीं करा पा रहे हैं तो शिविर में मुफ्त कराइए

शिविर में सर्व समाज के असहाय एवं जरूरतमंद मरीजों के लिए निःशुल्क नेत्र परीक्षण के साथ दवा वितरण भी होगा।  मोतियाबिन्द के ऑपरेशन के पंजीकृत सभी मरीजों के निर्धारित तिथि में नेत्रालय में ही उच्चस्तरीय फेको तकनीक से निःशुल्क ऑपरेशन भी किए जाएंगे।

महाराजा अग्रसेन की जयंती के मौके पर यह शिविर 22 सितंबर को सुबह 9:00 बजे से 1:00 तक कमला नगर में चांदनी चौक स्थित सत्य प्रकाश विकल चैरिटेबल नेत्रालय में आयोजित होगा। जरूरतमंद लोग रजिस्ट्रेशन कराकर ऑपरेशन एवं आंखों के सभी तरह के रोगों का उपचार करा सकते हैं।