आईएमए आगरा के चुनाव संपन्न, डॉ पंकज नगायच अध्यक्ष निर्वाचित, रोमांचक मुकाबले में 6 वोटों से जीते
आगरा। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आईएमए, आगरा के चुनाव के लिए मतदान रविवार को महाराजा अग्रसेन भवन, लोहामंडी में संपन्न हुआ। डॉक्टरों ने चुनाव में बढ़ चढ़कर भाग लिया। शााम छह बजे तक मतदान की प्रक्रिया चली। सात बजे के बाद वोटों की गिनती शुरू हुई। रात 12 बजे तक मतदान का परिणाम आया। इसमें अध्यक्ष निर्वाचित के पद पर डॉ पंकज नगायच ने 6 वोटों से जीत दर्ज की। डॉ पंकज नगायच को 550 जबकि उनके सामने खड़े डॉ हरेंद्र गुप्ता को 544 वोट मिले।

प्रेसीडेंट इलेक्ट के पद पर डॉ. हरेंद्र गुप्ता और डॉ. पंकज नगाइच के साथ ही उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव, सांस्कृतिक सचिव और वैज्ञानिक सचिव के पद पर चुनाव हुआ। डॉक्टर मतदान करने के लिए फोटो पहचान पत्र साथ लेकर आए।
ये थे प्रत्याशी
आइएमए, आगरा प्रेसीडेंट इलेक्ट (एक पद) डॉ. हरेंद्र कुमार गुप्ता, डॉ. पंकज नगाइच
उपाध्यक्ष (दो पद) डॉ. अशांक गुप्ता, डॉ. सीमा सिंह, डॉ. योगेश सिंघल
सचिव (एक पद) डॉ. अरुण जैन, डॉ. रजनीश कुमार मिश्रा
कोषाध्यक्ष ( एक पद) डॉ. अनुपम गुप्ता, डॉ. मुकेश भारद्वाज
संयुक्त सचिव (दो पद )डॉ. गौरव गंगवार, डॉ. करन आर रावत, डॉ. संगीता चतुर्वेदी
सांस्कृतिक सचिव ( एक पद) डॉ. अमिता कुशवाहा, डॉ. रिंजू शर्मा
वैज्ञानिक सचिव ( एक पद) डॉ. दीप्तिमाला अग्रवाल, डॉ. निहारिका मल्होत्रा