Video News : खनन की खतरनाक विरासत देखें, ट्राली को मिट्टी से लाद कैसे 12—14 साल के बच्चे ने ट्रैक्टर को जहाज बना दिया
आगरा। सुना है कि ट्रैक्टर चलाना बच्चों का खेल नहीं है। इसकी स्टेयरिंग व्हील को संभालने में बड़े—बड़ों के पसीने छूट जाते हैं, लेकिन बाह के भरतार में ये बच्चों का खेल ही है। यकीन नहीं होता तो इस वीडियो को देखें। आपको एक 12 या 14 साल का बच्चा दिखेगा। हाथ में ट्रैक्टर की स्टेयरिंग व्हील आते ही उसने मिट्टी से लदी ट्राली के साथ इस ट्रैक्टर को जहाज बना दिया।
ये देखिए, अपने नौनिहालों को विरासत में क्या देकर जा रहे हैं इनके माता-पिता। जिस बच्चे को स्कूल में जाकर शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए, वह ट्रैक्टर ट्राली को ऐसे दौड़ा रहा है मानो हाईवे पर कार दौड़ रही हो। सबसे चिंताजनक बात यह है कि छोटा सा बच्चा जिस ट्रैक्टर को दौड़ा रहा है, वह खनन की मिट्टी से भरा हुआ है।
मतलब होश संभालते ही इस बच्चे को खनन के अवैध धंधे में उतार दिया गया है।
बाह क्षेत्र के गांव भरतार से सोमवार को एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें 12 साल का एक बच्चा खनन की मिट्टी से लदी ट्रैक्टर ट्राली को खनन क्षेत्र से ही सरपट दौड़ा रहा है। खनन क्षेत्र में रास्ता भी समतल नहीं होता।
भरतार के लोगों ने बताया कि अवैध खनन कराने वाले लोग रात के समय खनन के काम में बच्चों को लगा देते हैं। 12-14 साल के बच्चे खनन की मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्रालियां लेकर निकलते हैं। बच्चों के हाथों कई बार ये वाहन अनियंत्रित होने से हादसे भी बचे हैं। हैरानी की बात यह है कि पुलिस की नजर इस ओर नहीं जाती।