शाहपुर गुर्जर में प्रधानी रंजिश में युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग, गंभीर घायल
आगरा/पिनाहट। थाना चित्राहाट के गांव शाहपुर गुर्जर में प्रधानी की रंजिश को लेकर एक युवक को गोली मार दी। उसके दो गोलियां लगी हैं। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी हुई है।

थाना चित्राहाट के गांव शाहपुर गुर्जर में प्रधानी की पुरानी रंजिश को लेकर घर के पास खड़े युवक को आज सुबह गोली मार दी गई। दबंगों ने युवक पर कई फायर किए। युवक को दो गोलियां लग गईं। घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद एंबुलेंस द्वारा आगरा रेफर कर दिया गया है।
घायल के परिजनों ने वीडियो वायरल कर प्रशासनिक अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है। घायल युवक को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।