पुलिस हिरासत में मौत मामले में मृतक की पत्नी ने दी हत्या की तहरीर
आगरा। डौकी थाने की कबीस चौकी पर पुलिस कस्टडी में केदार सिंह की मौत होने के मामले में घंटों चला हंगामा तभी शांत हुआ जब डीसीपी पूर्वी ने मृतक की पत्नी की तहरीर स्वीकार कर ली। तहरीर में थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी और एक अन्य दरोगा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है।

-मृतक की पत्नी ने दी थाना और चौकी इंचार्ज समेत एक अन्य दरोगा के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करने की तहरीर
-आरोप- ये तीनों केदार सिंह को गांव से उठाकर लाए और पुलिस चौकी के अंदर मुंह में कपड़ा ठूंसकर पति को पीटा गया
पुलिस हिरासत में मृत केदार सिंह की पत्नी चंद्रकांता ने तहरीर में कहा है कि आज दिनांक 06 फरवरी 2025 को 3:00 बजे डौकी थाना प्रभारी तरुण, कबीस चौकी के चौकी प्रभारी सिद्धार्थ सिंह और दरोगा शिवमंगल ने केदार सिंह को गांव गढ़ी हसीया से उठा लिया। घर वालों ने पूछा कि कहां ले जा रहे हो तो उन्होंने बताया की चौकी पर ले जाकर बताएंगे।
गांव से ही मारपीट करते हुए चौकी ले आए। अंदर कमरे में डालकर मुंह में कपड़ा ठूंसकर सिद्धार्थ सिंह ने मारपीट की, जिससे केदार सिंह की मौके पर ही मृत्यु हो गई। थाना इंचार्ज, चौकी इंचार्ज, दरोगा शिव मंगल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए।