हरियाणा की पहली चुनावी सभा में जीटी रोड बेल्ट को साध गए मोदी
कुरुक्षेत्र/रोहतक। कुरुक्षेत्र के थीम पार्क में जन आशीर्वाद रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जीटी रोड बेल्ट के साथ-साथ प्रदेश भर के मतदाताओं को साधते नजर आए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली करवाकर भाजपा ने चुनाव प्रचार में अन्य दलों से बाजी मार ली। कुरुक्षेत्र में हुई हैविवेट रैली और उसमें उमड़ी भीड़ से भाजपा दिग्गज गदगद हैं। प्रधानमंत्री ने रैली में युवाओं, महिलाओं, किसान के साथ-साथ अन्य मुद्दों को उठाकर नए समीकरणों को जन्म दे दिया।
दलितों और सैनिकों को साधने की कोशिश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में दलितों को लेकर मिर्चपुर कांड का जिक्र किया, कांग्रेस के आरक्षण खत्म करने वाली बात पर प्रहार किया। जम्मू-कश्मीर में धारा-370 को बहाल करने के कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कांफ्रेंस के मुद्दे को भी उठाया। वन रैंक-वन पेंशन के जरिए सैनिक परिवारों को संदेश दिया।
जन आशीर्वाद रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी शंखनाद करते हुए पूरी तरह से कांग्रेस को घेरा। मोदी ने दिल्ली से लेकर हरियाणा कांग्रेस के सारे काले चिट्ठे खोलकर रख दिए।
मोदी के रैली के बाद हरियाणा की राजनीति में उफान आ गया है। अभी तक हरियाणा का चुनाव ठंडा ही चल रहा था, लेकिन जैसे ही भाजपा ने मोदी की रैली करवाई, वैसे ही राजनीतिक माहौल भी गरम हो गया।
मोदी ने आरक्षण हो या संविधान दोनों पर खुलकर बोला और कहा कि कांग्रेस ने झूठा प्रचार किया।
भावुक कर गए मोदी
रैली के दौरान नरेंद्र मोदी ने जब हरियाणा के दूध-दही, यहां की रोटी और माताओं-बहनों के स्नेह का जिक्र किया तो रैली में उमड़े लोग भावुक हो गए। रोटी का कर्ज चुकाने की बात पर सभी ने मोदी के जयकारे लगाए और तीसरी बार हरियाणा में भाजपा सरकार बनाने का वादा भी किया।
जन आशीर्वाद रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एमएसपी का जिक्र भी किया। बताया कि हरियाणा ऐसा पहला राज्य है जहां सभी फसलें एमएसपी पर खरीदी जा रही हैं। रैली में जैसे ही नरेंद्र मोदी ने किसानों का जिक्र किया तो वहां मौजूद लोगों ने या यू कहें कि बड़ी संख्या में आए लोगों ने भाजपा जिंदाबाद के नारे लगाए।