अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित बल्केश्वर पुलिस चौकी का लोकार्पण
आगरा। लघु उद्योग भारती द्वारा निर्मित कराई गई आदर्श पुलिस चौकी, बल्केश्वर का सोमवार को एक समारोह में भव्यता के साथ लोकार्पण किया गया। इस मौके पर उम्मीद जताई गई कि यह चौकी सुरक्षा, सेवा और समर्पण का प्रतीक बनेगी और शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। चौकी में आधुनिक सज्जा के साथ सीसीटीवी कैमरा, एलईडी टीवी, शॉपिंग चार्जिंग पॉइंट्स, मॉडर्न इक्विप्ड ऑफिस, रिस्टरूम, स्टोर रूम, पैंट्री और पब्लिक टॉयलेट जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं।

-लघु उद्योग भारती ने कराया है इस आदर्श पुलिस चौकी का निर्माण
अपर पुलिस आयुक्त संजीव त्यागी ने इस मौके पर कहा कि समाज और उद्योग जगत के सहयोग से पुलिस की जिम्मेदारी बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि पुलिस नागरिक सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए अपराध नियंत्रण और जनसुरक्षा को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।
लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राकेश गर्ग ने कहा कि लघु उद्योग भारती का यह प्रयास उद्योग की महत्वपूर्ण भूमिका को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि यह चौकी सुरक्षा और विकास का एक आदर्श उदाहरण बनेगी और क्षेत्र के नागरिकों को अधिक सुरक्षित और सुव्यवस्थित माहौल प्रदान करेगी।
संस्था के महासचिव राजीव बंसल ने बताया कि लघु उद्योग भारती द्वारा निर्मित पुलिस चौकी में आधुनिक सुविधाओं के साथ वादी या पीड़ितों के लिए एक स्वागत कक्ष और बैठने की व्यवस्था की गई है। जिलाध्यक्ष विजय गुप्ता ने उम्मीद जताई कि यह चौकी केवल एक भवन नहीं, बल्कि सुरक्षा, सेवा और समर्पण का प्रतीक बनेगी।
इस अवसर पर सहायक पुलिस आयुक्त हेमंत कुमार, थानाध्यक्ष कमला नगर निशामक त्यागी, भारतीय जनता पार्टी के महानगर उपाध्यक्ष नीरज गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, पार्षद मुरारी लाल गोयल, अमित अग्रवाल पारुल, पार्षद पूजा बंसल, गिर्राज बंसल, हरिओम, प्रदीप अग्रवाल, दीपक ढल, पंकज अग्रवाल, लघु उद्योग भारती के उपाध्यक्ष दिनेश गुप्ता, अरविंद शुक्ला, सौरभ गुप्ता, शैलेश अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, अर्जुन गुप्ता, पल्लवी महाजन आदि उपस्थित रहे।